scriptकोरोना से बीते 24 घंटे में नवजात समेत 10 लोगों की मौत, प्रदेश में 1,712 नए पॉजिटिव | 10 people including newborn died in last 24 hours from Corona | Patrika News
रायपुर

कोरोना से बीते 24 घंटे में नवजात समेत 10 लोगों की मौत, प्रदेश में 1,712 नए पॉजिटिव

बीते 24 घंटे में 1,300 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 10 लोगों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या बढ़ते हुए की मौतों के साथ मृतकों की संख्या 2,656 जा पहुंची है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या फिर बढऩे लगी है क्योंकि मरीज ज्यादा मिल रहे हैं और स्वस्थ कम हो रहे हैं।

रायपुरNov 19, 2020 / 10:14 pm

Karunakant Chaubey

कोरोना से बीते 24 घंटे में  नवजात समेत 10 लोगों की मौत, प्रदेश में 1,712 नए पॉजिटिव

कोरोना से बीते 24 घंटे में नवजात समेत 10 लोगों की मौत, प्रदेश में 1,712 नए पॉजिटिव

रायपुर. प्रदेश में अब यह माना जा रहा है कि कोरोना का फिर से तेज अटैक शुरू हो गया है। यानी अब और ज्यादा खतरे का अंदेशा है। बीते दो दिनों से मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। गुरुवार को 1,712 लोगों में संक्रमण की पहचान हुई। अब वे लोग संक्रमित हो रहे हैं, जो त्योहार की खरीददारी या फिर अन्य संक्रमितों की संपर्क में आए थे। वहीं रायगढ़ में एक नवजात बच्चे की मौत की खबर भी सामने आई है।

बीते 24 घंटे में 1,300 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 10 लोगों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या बढ़ते हुए की मौतों के साथ मृतकों की संख्या 2,656 जा पहुंची है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या फिर बढऩे लगी है क्योंकि मरीज ज्यादा मिल रहे हैं और स्वस्थ कम हो रहे हैं। अब तक 2.17 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1.95 स्वस्थ भी हुए हैं।

दिवाली खत्म होते ही फिर से बढ़ने लगे कोरोना मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 17 सौ के पार

कोरोना से अब तब 2 नवजात की मौत

रायगढ़ में कोरोना संक्रमण से बुजुर्ग, जवान सहित नवजात भी जान गंवा रहे हैं। बीते 2 दिनों में 2 नवजातों की मौत हो गई है। जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 204 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। डॉक्टरों ने बताया कि माहभर पहले एक गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित होने पर उसको उपचार के लिए एमसीएच में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान बच्चे का जन्म हुआ। पैदा होते ही नवजात भी कोरोना संक्रमित हुआ, मगर हम बच्चे को नहीं बचा सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो