25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accidents: ट्रैफिक के दबाव और अमले की कमी के चलते हो रहे 10 फीसदी हादसे

Road Accidents & Traffics: प्रदेश में लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या और ट्रैफिक अमले की कमी के कारण सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है। प्रतिमाह 1200 से ज्यादा सड़क हादसों में करीब 525 की मौत और 1100 लोग घायल हो रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा नवगठित जिला सक्ती, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ और मोहला-मानपुर और अंबागढ़ चौकी शामिल है।

2 min read
Google source verification
accident_2_3.jpg

Road Accidents & Traffics: प्रदेश में लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या और ट्रैफिक अमले की कमी के कारण सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है। प्रतिमाह 1200 से ज्यादा सड़क हादसों में करीब 525 की मौत और 1100 लोग घायल हो रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा नवगठित जिला सक्ती, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ और मोहला-मानपुर और अंबागढ़ चौकी शामिल है।

यह भी पढ़ें: CG Election Result 2023: इस बार 29 से 86 वर्ष की आयु के प्रत्याशी मैदान में...

जहां पिछले 10 महीनों में 328 हादसों में 231 की मौत और 384 लोग घायल हुए हैं। जबकि इसी अवधि में 2022 के दौरान 251 हादसों में 139 की मौत और 221 लोग घायल हुए। पिछले साल की अपेक्षा कुल हादसों का 31 फीसदी, मौत 66 फीसदी मौत और घायलों की संख्या करीब 75 फीसदी है। इसे देखते हुए राज्य स्तरीय रोड सेफ्टी की टीम सड़कों पर उतरकर संभावित दुर्घटनाजन्य स्थानों की जांच कर रही है।

साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। बता दें कि प्रदेश में 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2023 के दौरान कुल 11365 सड़क हादसों में 4987 की मौत और 10190 लोग घायल हुए हैं।


ट्रैफिक अमले की कमी
राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस समय प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस का कुल अमला 1500 है। लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या को देखते हुए अमला बढ़ाने के लिए गृह विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें राज्य पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण देकर ट्रैफिक में शामिल करने कहा गया है।

यह भी पढ़ें: CG Election result 2023 : बस्तर के 12 सीटों पर बीजेपी का खिला कमल... रुझान में कांग्रेस को पछाड़ा

सड़क पर उतरी रोड सेफ्टी की टीम
अंतर्विभागीय लीड एजेंसी रोड सेफ्टी की टीम ने परिवहन और पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ संभावित दुर्घटनाजन्य स्थानों का निरीक्षण किया। संयुक्त टीम ने नंदनी मुख्य मार्ग के पास खेदामारा सीसीटीवी फुटेज, रंबल स्ट्रीप, रिफ्लेक्टीव रोड स्टड्स, चेतावनी संकेतक,रिफ्लेक्टीव स्पीड लिमिट बोर्ड, की जांच की। साथ ही इसे शीघ्र लगाने के निर्देश दिए। एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस और परिवहन विभाग को ओवर स्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही मालवाहक वाहनों के रिफ्लेक्टिव स्ट्रीप्स, बैक लाइट्स, ओवरलोडिंग की जांच करने कहा गया है।