
रायपुर. पंजाब कांग्रेस में संकट के बीच अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Congress) में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। दरअसल, कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह बुधवार को छत्तीसगढ़ के 15 कांग्रेस विधायकों को लेकर दिल्ली पहुंच गए। बताया जा रहा है कि विधायक छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) से मुलाकात कर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति की जानकारी देंगे।
इधर, कांग्रेस के 15 विधायकों के अचानक दिल्ली रवाना होने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) ने कहा, हम सब जानते है कि छत्तीसगढ़ में क्या चर्चाएं चल रही है। प्रदेश में बदलाव की बात अब खुल गई है, पहले ये बात खुली नहीं थी। भले ही वो कह रहे हैं कि विकास की बात करने गए हैं। मंत्री सिंहदेव ने कहा, विकास कार्य दिखाने के लिए ये कार्यक्रम मुख्यमंत्री तय करते है। कोई मुख्यमंत्री के ऊपर जाकर आमंत्रण दें, तो आलाकमान कहेंगे मैं मुख्यमंत्री से बात करता हूं।
बता दें कि बीते दिनों सीएम की कुर्सी को लेकर रायपुर से दिल्ली तक मैराथन मीटिंग का दौर चला था। बताया गया इसमें ढाई साल वाले फॉमूले पर चर्चा हुई। लेकिन किसी ने भी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा था। इस सियासी संकट के बीच कांग्रेस के 40 से अधिक विधायक भी दिल्ली पहुंच गए थे, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया।
Published on:
29 Sept 2021 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
