9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 25 जिले लॉक, इस जिले में कल से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन

Lockdown in Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में 25 जिलों में Lockdown लगाया जा चुका है। कांकेर कलेक्टर ने 19 से 26 अप्रैल तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
 These states including Goa and Karnataka imposed curfew

These states including Goa and Karnataka imposed curfew

रायपुर. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में 25 जिलों में Total Lockdown की घोषणा की है। इसके अलावा बिलासपुर, सरगुजा और सूरजपुर में लॉकडाउन की मियाद 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। कांकेर कलेक्टर कलेक्टर चंदन कुमार के मुताबिक शाम 6 बजे से 26 अप्रैल के सुबह 6 बजे तक तक जिले की सीमाएं सील रहेंगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को बड़ी राहत: 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, आदेश जारी

इस अवधि में अस्पताल, मेडिकल दुकानें, क्लीनिक एवं पशु चिकित्सालय को सिर्फ निर्धारित समय पर खुलने की अनुमति होगी। शासकीय उचित मूल्य दुकानों को खाद्य नियंत्रक रायपुर द्वारा निर्धारित समयावधि में खुलने की अनुमति है। अलग-अलग निर्धारित तिथियों में उचित मूल्य दुकानों को खोलने के लिए खाद्य नियंत्रक द्वारा पृथक से आदेश जारी होगा।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ा ब्रेक लगा, मगर एक दिन में मौतों के आंकड़े पूरे कोरोनाकाल में सर्वाधिक दर्ज हुए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 12345 मरीज मिले, जो बीते 6 दिन में सबसे कम रहे। रायपुर में एक बार फिर सबसे ज्यादा 2524 मरीज मिले, यह आंकड़ा भी बीते दिनों की तुलना में कम है। मगर, इन सबके बीच कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार मिलने वाले मरीजों से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए। 14075 मरीज स्वस्थ हुए। इनमें अस्पताल से 189 और 13886 होम आइसोलेशन से मुक्त हुए।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इनको मिलेगी छूट

मगर, सबसे बड़ी चिंता है मौत के ग्राफ का लगातार ऊपर चढ़ना। रविवार को 170 लोगों ने इस बीमारी से जान गवाईं, जिनमें 112 मौतों की वजह सिर्फ और सिर्फ कोरोना रही। यह मौतों की अब तक का सबसे बड़ी संख्या है। इन मरीजों को दूसरी कोई बीमारी नहीं थी। ये संक्रमित हुए और मौत हो गई। मरने वालों में 67 मरीज रायपुर के रहने वाले थे।

इन जिलों में लॉकडाउन

1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया

2. रायपुर- 9 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया

3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया

4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल

5. बालोद- 10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया

6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल

7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक

8. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक

9. जशपुर- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया

10. कोरबा- 12 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बढ़ाया

11. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया

12. सरगुजा- 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक

13. जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल

14. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया

15. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल

16. रायगढ़- 14 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बढ़ाया

17. महासमुंद- 14 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया

18. मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक

19. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल

20. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया

21 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक

22. बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक

23. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक

24. नारायणपुर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक

25.कांकेर -19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक

कवर्धा- 15 दिन का अंशिक लॉकडाउन