scriptसूदखोर के चंगुल में फंसे रेलवे के 31 कर्मचारी, थाने में लगाई गुहार | 31 railway employees trapped in the clutches of the moneylender | Patrika News

सूदखोर के चंगुल में फंसे रेलवे के 31 कर्मचारी, थाने में लगाई गुहार

locationरायपुरPublished: Feb 16, 2020 01:45:50 am

Submitted by:

AJAY SINGH

सूदखोर के खिलाफ कर्जा एक्ट के तहत अपराध दर्ज

सूदखोर के चंगुल में फंसे रेलवे के 31 कर्मचारी,   थाने में लगाई गुहार

सूदखोर के चंगुल में फंसे रेलवे के 31 कर्मचारी, थाने में लगाई गुहार

बिलासपुर ञ्च पत्रिका. रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों को कर्ज देकर सूदखोर ने 10 गुना राशि वसूल कर ली। हजारों रुपए के बदले सूदखोर ने रेल कर्मियों ने करोड़ों रुपए ब्याज के रूप में वसूल कर लिया। 31 रेल कर्मचारियों ने शिकायत कोतवाली पुलिस से की। मामले में पुलिस ने आरोपी सूदखोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार रेलवे कॉलोनी निवासी तारक्लेन टोपलो पिता जोहन टोपलो (57 ) रेलवे में कार्यालय अधीक्षक हैं। 20 नवंबर 2018 को उन्होंने टिकरापारा निवासी व सूदखोर सचिन गोरख पिता सौखीलाल गोरख (40 ) से 2 फीसदी प्रतिमाह ब्याज पर 3 लाख रुपए उधार लिया था। उधार देते समय सचिन ने तारक्लेन से स्टॉम्प और कोरे कागज में हस्ताक्षर कराए थे। साथ ही उसकी कार को अपने नाम पर कराने के इकरारनामे पर भी हस्ताक्षर कराया था। उधार की रकम ब्याज समेत वे 8 लाख रुपए सचिन को भुगतान कर चुके हैं, लेकिन सचिन उन्हें 10 फीसदी प्रतिमाह के हिसाब से 30 लाख रुपए की मांग करता आ रहा है। भुगतान नहीं करने पर तारक्लेन को सचिन कोर्ट से वसूली कराने की धमकी देता आ रहा है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सूदखोर के खिलाफ धारा 4 कर्जा एक्ट व 384 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

31 रेलकर्मियों ने की शिकायत
सचिन गोरख के खिलाफ उधार देकर 10 गुना रकम वसूलने के बाद भी ब्याज समेत और रकम की मांग करते 31 रेल कर्मियों को धमका रहा है। रेल कर्मी तेजबली कैवर्ज, अब्दुल मुस्तकीम, अनिल यादव, रोहित भोई , संतकुमार, राजूलाल, मैथ्यू जोसेफ, हरप्रसाद, बीना कैम्बेल, विनय कासीमकर, शोभादास ,चमरू चौहान, नितेश जाधव, समेत करीब 31 रेलकर्मियों ने थाने में शिकायत
दर्ज कराई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो