9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंबुलेंस में ले जा रहे थे 364 किलो गांजा… फिल्मी अंदाज में कर रहे थे तस्करी, 3 फरार 1 गिरफ्तार

Crime News : गोली मारने से पहले आरोपी कुछ दिनों तक कारोबारी से युवती बनकर चैटिंग कर रहा था। इस दौरान वह कारोबारी का पता और पहचान जानने की कोशिश करता रहा।

3 min read
Google source verification
ambulance__1.jpg

Raipur Crime News : शहर के तेलीबांधा इलाके में ओडिशा के एक शूटर ने रायपुर में हार्डवेयर कारोबारी को गोली मार दिया। कारोबारी की हालत गंभीर बनी हुई है। गोली मारने से पहले आरोपी कुछ दिनों तक कारोबारी से युवती बनकर चैटिंग कर रहा था। इस दौरान वह कारोबारी का पता और पहचान जानने की कोशिश करता रहा। यह जानकारी लेने के बाद 5वें दिन उसने कारोबारी को मिलने बुलाया और रास्ते में गोली मार दिया। पुलिस ने शूटर के अलावा घटना के मास्टरमाइंड को भी ओडिशा से हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड के बीच हाथियों ने 12 परिवारों को किया बेघर, सिर छिपाने भटक रहे इधर-उधर, मवेशी को भी मार डाला

मिलने के बहाने बुलाया और कर दी फायरिंग

पुलिस के मुताबिक लाभांडी में पुराना शराब भट्ठी रोड से रोमन सोसाइटी निवासी संदीप कुमार अपनी दोपहिया से जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ओडिशा के सुंदरगढ़ से आए अमन शर्मा ने उसे रोका। संदीप कुमार ने दोपहिया रोकी। कुछ सेकंड बातचीत हुई। इसके बाद अमन ने कट्टा निकाला और संदीप को गोली मार दी। गोली छाती के पास लगी और बॉडी को चीरते हुए बाहर निकल गई। इससे पहले की वह दोबारा फायरिंग करता, संदीप ने शूटर को पकड़ लिया। उसने डॉयल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर और आरोपी को पकड़ लिया। घायल कारोबारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के मुताबिक ओडिशा के सुंदरगढ़ से आए शूटर अमन को कारोबारी संदीप कुमार का केवल मोबाइल नंबर देकर भेजा गया था। संदीप का फोटो भी नहीं था और न ही उसे यह बताया गया था कि रायपुर में वह कहां रहता है? अमन ने रायपुर पहुंचने के बाद एक तरीका निकाला। उसने खुद को युवती बताकर वाट्सऐप में कारोबारी से चैटिंग करना शुरू कर दिया। 4 दिन तक चैटिंग करता रहा, फिर पांचवें दिन उसे मिलने बुलाया। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया था। पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशीली टेबलेट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अमन को पकड़कर पूछताछ की। इसमें आरोपी ने ओडिशा के एक अन्य व्यक्ति के द्वारा प्लानिंग करके भेजने का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस की एक टीम ओडिशा पहुंची और मास्टरमाइंड को भी हिरासत में ले लिया है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। गोली मारने की असल वजह का अब तक खुलासा नहीं किया गया है। प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। बताया जाता है कि घायल और आरोपी दोनों ओडिशा के ही हैं।

मौदहापारा के एक होटल में रहकर करता रहा रेकीपुलिस के मुताबिक आरोपी अमन 15 दिसंबर को ओडिशा से रायपुर आया। मौदहापारा इलाके के मीरा होटल में ठहरा। इसके बाद उसने घायल संदीप कुमार से वाट्सऐप पर युवती बनकर चैटिंग शुरू कर दी। इस दौरान वह बार-बार कारोबारी का पता और चेहरा देखने के लिए फोटो मांगने लगा। पहचान और पता जानने के बाद आरोपी बुधवार को सवारी ऑटो के जरिए अग्रसेनधाम तक पहुंचा। वहां से पैदल घटना स्थल आया। इस बीच उसने कारोबारी को कॉल करके मिलने के लिए बुलाया था। कारोबारी घर से दोपहिया में उससे मिलने मौके पर पहुंचा था।


पुलिस ने शूटर और उसके सहयोगी को ओडिशा से पकड़ लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। घायल से पूछताछ नहीं हो पाई है। उनके बयान के आधार पर घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

- लखन पटले, एएसपी ईस्ट, रायपुर