31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर क्राइम पर लगेगा लगाम, राजधानी में खुलेंगे 5 नए थाने

Chhattisgarh News: अपराध से निपटने के लिए जल्दी ही रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और सरगुजा में 5 नए थाने खुलेंगे। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद पुलिस महकमा इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
साइबर क्राइम पर लगेगा लगाम, राजधानी में खुलेंगे 5 नए थाने

साइबर क्राइम पर लगेगा लगाम, राजधानी में खुलेंगे 5 नए थाने

Chhattisgarh News: अपराध से निपटने के लिए जल्दी ही रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और सरगुजा में 5 नए थाने खुलेंगे। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद पुलिस महकमा इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसे लेकर एडीजी प्रदीप गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों की सिविल लाइंस स्थित डायल 112 मुख्यालय में बैठक ली।(Chhattisgarh News)इस दौरान उन्होंने साइबर अपराध की रोकथाम एवं प्रभावी कार्रवाई करने सभी जिलों के साइबर नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से निपटने के लिए रेंज स्तर पर साइबर पुलिस थाने के लिए करीब 130 पद स्वीकृत किए गए हैं।

बैठक के दौरान एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से दर्ज शिकायतों, सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड 1930 के माध्यम से होल्ड राशि की वापसी, महिला एवं बच्चों संबंधी साइबर अपराध एवं साइबर टिपलाइन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। (Chhattisgarh News) बैठक में डीआईजी हिमानी खन्ना, एसपी (डायल 112) संगीता माहिलकर, एएसपी कवि गुप्ता के साथ ही सभी जिलों के साइबर सेल नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का रण : सबके हिस्से में विकास, हमारे जिम्मे धूल, धुआं और राख...

जागरूकता के लिए रोड शो

साइबर अपराध से बचने और लोगों को जागरूक करने के लिए जल्दी ही पुलिस मुख्यालय द्वारा रोड शो आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को इसकी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साइबर अपराध के शिकार(Chhattisgarh News) लोगों को त्वरित राहत देने जिला स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित करने एवं सतत रूप से साइबर जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए निर्देशित किया गया।

Story Loader