24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम हाउस की ओर जाने वाली 6 सड़कों पर आज आवाजाही बंद, 600 जवान तैनात

Raipur News : पीएससी घोटाले को लेकर भाजयुमो का सीएम हाउस घेराव सोमवार को है।

3 min read
Google source verification
सीएम हाउस की ओर जाने वाली 6 सड़कों पर आज आवाजाही बंद, 600 जवान तैनात

सीएम हाउस की ओर जाने वाली 6 सड़कों पर आज आवाजाही बंद, 600 जवान तैनात

Raipur News : पीएससी घोटाले को लेकर भाजयुमो का सीएम हाउस घेराव सोमवार को है। इस दौरान सीएम हाउस और उसके आसपास के 6 मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दौरान उस इलाके में आने जाने वालों को दूसरे मार्ग से जाना पड़ेगा। इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों की ट्रैफिक व्यवस्था में भी इसका असर पड़ेगा। पुलिस ने सीएम हाउस की ओर जाने वाली आधा दर्जन सड़कों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। कानून व्यवस्था के लिए 600 से ज्यादा पुलिस बल और दूसरे जिलों से पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। सीएम हाउस और आसपास की सड़कों को बैरिकेड्स से बंद किया गया है।

यह भी पढ़े : 10 गोल्ड हासिल करने वाली अनन्या बोलीं- सब्जेक्ट को एंजॉय कीजिए

दुर्ग-भिलाई-बेमेतरा की ओर से आने वाले

टाटीबंध चौक-रायपुरा-कुशालपुर-भाटागांव चौक से होते हुए चांदनी चौक होकर मारवाड़ी श्मशान घाट पार्किंग, कैलाशपुरी ढाल और आउटडोर स्टेडियम पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खड़ी कर सकेंगे।

कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले

टाटीबंध चौक से महोबा बाजार, जीई रोड होकर हिंद स्पोर्ट्स मैदान पार्किंग स्थल में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे।

जगदलपुर, गरियाबंद-महासमुंद की ओर से आने वाले

पचपेड़ी नाका चौक होकर पुजारी पार्क पार्किंग, दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज के पार्किंग स्थल में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे।

बलौदाबाजार की ओर से आने वाले

विधानसभा चौक-पंडरी बस स्टैंड- शास्त्री चौक-महिला थाना चौक होते हुए कालीबाड़ी चौक से होकर दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज की पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करेंगे।

यह भी पढ़े : सामाजिक संगठन और कॉलेज स्टूडेंट्स ने किया श्रमदान

सप्रे स्कूल ग्राउंड से निकलेगी भाजयुमो की विशाल रैली

सीजी पीएससी 2021 की परीक्षा में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर भाजयुमो द्वारा सोमवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जाएगा। भाजयुमो के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता दोपहर दो बजे के करीब सप्रे शाला के पास से विशाल रैली निकालकर सीएम हाउस का घेराव करने कूच करेंगे। आंदोलन में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल होंगे। वे सोमवार की सुबह नौ बजे रायपुर पहुंचेंगे। (chhattisgarh news) एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करने के बाद वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर आएंगे। यहां कुछ देर रुकने के बाद वे जयस्तंभ चौक पर नारियल चढ़ाने जाएंगे। यहां से वे नालंदा परिसर जाएंगे। दोपहर एक बजे आंदोलन स्थल पर पहुंचेंगे। (raipur hindi news) यहां आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा, कांग्रेस सरकार ने सीजी पीएससी में घोटाला कर युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया है।

इन मार्गों पर आज न जाएं

- महिला थाना चौक से ओसीएम चौक-कालीमाई चौक-कबीर चौक तक

- केनाल रोड-पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक

- इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से एसआरपी चौक तक

- सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक

- सिविल लाइन बिजली ऑफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा तक

- बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक

ड्रोन से निगरानी, तोड़फोड़ पर सख्ती

पिछले प्रदर्शनों को देखते हुए सुरक्षा की खास तैयारी की गई है। ड्रोन कैमरों से कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर नजर रखी जाएगी। (cg raipur news) तोड़फोड़ जैसी हरकतें करने वालों की निगरानी की जाएगी। फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जाम से बचने इन मार्गों से ही जाएं


- महिला थाना चौक से ओसीएम चौक-कालीमाता मंदिर की ओर जाने वाले

- महिला थाना चौक से सीधे बंजारी चौक- शास्त्रीचौक से खजाना चौक की ओर आना-जाना करें।

- बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टॉकीज तिराहा-बिजली ऑफिस की ओर जाने वाले

- बुढ़ेश्वर चौक-कैलाशपुरी-चांदनी चौक होते हुए पुलिस लाइन गेट से कालीबाड़ी की आना-जाना करें।

- खजाना चौक से काली माता मंदिर-ओसीएम चौक की ओर जाने वाले

- खजाना चौक से शास्त्री चौक-बंजारी चौक-महिला थाना या राजभवन चौक होते हुए सिविल लाइन-कंट्रोल रूम-पीडब्ल्यूडी चौक होते हुए आना-जाना करें।

- पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस-भगत सिंह चौक की ओर जाने वाले

- पीडब्ल्यूडी चौक-नेताजी चौक-कटोरा तालाब-केनाल रोड होते हुए आनंद नगर चौक की ओर आना-जाना करें।

प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी की गई है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम लोगों की परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग भी बनाए गए हैं।

-अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी शहर-क्राइम, रायपुर