19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर स्टेशन पर लगेंगे 60 और खुफिया कैमरे , चप्पे-चप्पे की होगी निगहबानी

इंटीग्रेटेड सुरक्षा सिस्टम लागू होने के बाद आरपीएफ कर रहा सुरक्षा के और पुख्ता बंदोबस्त

less than 1 minute read
Google source verification
,

रायपुर स्टेशन पर लगेंगे 60 और खुफिया कैमरे , चप्पे-चप्पे की होगी निगहबानी,रायपुर स्टेशन पर लगेंगे 60 और खुफिया कैमरे , चप्पे-चप्पे की होगी निगहबानी

रायपुर. मॉडल स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर खुफिया कैमरे की जद में होगा। लगातार यात्रियों की बढ़ती संख्या और इंटीग्रेटेड सुरक्षा सिस्टम लागू होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल पुख्ता इंतजाम करने जा रहा है। अफसरों का कहना है कि पार्सल कार्यालय में लगेज बुकिंग सिस्टम को भी कैमरे के दायरे में रखा गया। इस कैम्पस में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। इसके साथ ही प्लेटफार्म एक से पांच तक यात्री 24 घंटे कैमरे की निगरानी में रहेंगे। 60 और सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्लान है। कड़ी सुरक्षा के लिहाज से 60 कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दिवाकर मिश्रा के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुख्य गेट के साथ ही प्लेटफार्म पर जवानों को तैनात किया गया है। त्योहार के समय भीड़भाड़ के दौरान आरपीएफ़ -जीआरपी की संयुक्त टीम स्टेशनों में सघन जांच करती है।

सुरक्षा बल ने यात्रियों को अलर्ट किया
- रेल गाडिय़ों में Óवलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ जैसे गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, पटाखे लेकर सफर नहीं करने की चेतावनी दी गई है।
- वेंडरों द्वारा जलती हुई सिगड़ी लेकर चलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-ट्रेनों एवं स्टेशनों आदि सार्वजनिक स्थानो पर धूम्रपान करते पाए जाने पर सख्ती बरती जाएगी।
-जल्द आग पकडऩे वाले समानों जैसे माचिस, लाइटर, फिल्म जैसे सामान यात्रा में न रखें ।
-कोच में बिजली के समानों एवं स्विच बोर्ड के साथ छेडछाड न करें।