29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के 107 उपार्जन केन्द्रों में 9 हजार 589 मीट्रिक टन धान खरीदी

1 नवम्बर से प्रारंभ हुई धान खरीदी में अब आवक में तेजी आई है। विगत नौ दिनों मे 107 उपार्जन केन्द्रों में 3 हजार 771 किसानों ने 9 हजार 589.60 मीट्रिक टन धान बेचा है, जिसमें से 1 हजार 895 किसानों ने अपने संपूर्ण रकबे के धान को बेच दिया है।

2 min read
Google source verification
जिले के 107 उपार्जन केन्द्रों में 9 हजार 589 मीट्रिक टन धान खरीदी

जिले के 107 उपार्जन केन्द्रों में 9 हजार 589 मीट्रिक टन धान खरीदी

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर 1 नवम्बर से प्रारंभ हुई धान खरीदी में अब आवक में तेजी आई है। विगत नौ दिनों मे 107 उपार्जन केन्द्रों में 3 हजार 771 किसानों ने 9 हजार 589.60 मीट्रिक टन धान बेचा है, जिसमें से 1 हजार 895 किसानों ने अपने संपूर्ण रकबे के धान को बेच दिया है। इस साल जिले में हुई अच्छी बारिश के चलते खेतों में नमी है, जिस कारण धान कटाई में थोड़ी विलम्ब हुई है। क्षेत्र में विकासखंड बलौदा बाजार, कसडोल व पलारी की अपेक्षा सिमगा व भाटापारा क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों में धान की आवक अधिक है। धान खरीदी के साथ ही मिलर्स के द्वारा उठाव भी प्रारंभ हो गया है। अब तक हुई 9 हजार 589. 60 मीट्रिक टन धान खरीदी में 342 मीट्रिक टन धान का उठाव हो गया है। जिन धान खरीदी केंद्रों से उठाव हुई है, उसमें उपार्जन केंद्र लेवई, खोखली, टिकुलिया, जांगड़ा, टेहका, देवरी, तरेंगा, मोहभाठा, रोहरा, ढेकुना सहित अन्य शामिल हंै। जिले में धान खरीदी में अब तेजी आती हुई नजर आ रही है। जिले के उपार्जन केन्द्र ढेकुना में 3828, तुलसी 2972, मनोहरा 2904, सिमगा 2856, मोपका 2290, रेंगाडीह 2199, रोहरा 2023, सिंगारपुर 2014, दामाखेड़ा 1926, केशली 1768, डोंगरिया 1767, गुर्रा 1734, टेहका 1701, करमदा 1662, लेवई 1649, फरहदा 1636, तरेंगा 1580, पौंसरी 1548, रसेड़ाा 1543, हथबंद 1496, करही बाजार 1392, सुहेला 1380, कोसमंदी 1302, बिटकुली 1294, बया 1288, रिकोकला 1270, खोखली 1233, कोलिहा 1214, कामता 1203, खपराडीह 1188, टिकुलिया 1180, शिकारी केशली 1139, दतान प 1088, निपनिया 1082, कोनी 1079, गोलाझार 1075, देवरी भाटापारा 1066, भरसेला 1043, सलौनी 1032, फुलवारी 996, जरौद 973, भटभेरा 960, जांगड़ा 860, मिरगी 857, खैरा निपनिया 854, चंदेरी 821, मोहभ_ा 809, गिर्रा 802, संकरी हथबंद 799, गोड़ी टी 794, खैरी क 762, बिटकुली 760, धुर्राबांधा 753, बिलारी 712, केसला 698, कुमा 676, लच्छनपुर 674,ओड़ान 667, खैरा 666, देवसुंदरा 648, नवापारा 644, जर्वे 637, बनसांकरा 620, वटगन 612, सकलोर 604, रिसदा 600, हिरमी 575, पलारी 547, मल्दी 520, ससहा 507, मोहरा 492, गिधपुरी 468, खरतोरा 466, देवरी नगड़ी 464, पाटन 450,लटुवा 449, तेलासी 446, भवानीपुर 440, हटौद 404, सिसदेवरी 387, कुसमी 385, अमेरा 383, खम्हरिया 369, अर्जुनी 366, कोटमी 343, थरगांव 326, छेरकापुर 314, कोसमसरा 300, डमरू 287, धनेली 234, देवरी 225, दावनबोड़ 216, रावन 195, संकरी बलौदा बाजार 182, मुड़ापार 150, सीतापार 148, लाहोद 143, सलौनी 137, बिटकुली 135, बोहारडीह 114, कोहरौद 112, चरौदा 82, चुचरूंगपुर 80, बलौदा बाजार 43, सुंदरावन 38, दशरमा 17, साराडीह 12 क्विंटल धान की खरीदी हुई है।

Story Loader