रायपुर

VIDEO देखिये कैसे बीच रोड चलती बाइक जलने लगी , गाड़ी में लगी आग देख सहम जाएगे

रायपुर के मुख्यमार्ग पर बाइक जनले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तैर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी डर सकता है।

less than 1 minute read
Aug 22, 2019
VIDEO देखिये कैसे बीच रोड चलती बाइक जलने लगी , गाड़ी में लगी आग देख सहम जाएगे

रायपुर. रायपुर के मुख्यमार्ग पर बाइक जनले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तैर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी डर सकता है।राजधानी के एनआईटी के ठीक सामने जीई रोड पर आज दोपहर जाम लग गया। सभी ओर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। दरअसल NIT के सामने अचानक से बाइक में आग लग गई और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी।मुख्यमार्ग के ठीक बीच जलती गाड़ी को देखकर लोगों में ख़ौफ़ का माहौल देखने को मिला।सड़क के दोनों तरफ लोगों की बड़ी भीड़ इकठा हो गई। काफी दूर से ही गाड़ी से निकलते धुएं को साफ तौर पर देखा जा सकता था।

इसकी जानकारी दमकल को दी गई , जिसके बाद मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे और बाइक में लगी आग को बुझाने के लिए पानी की बौछार करते हुए दिखाई दिए।तब जाकर कही बाइक में लगी आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार चलती बाइक में ही इंजन में आग लग गई।बाइक चालक गाड़ी को मौके पर ही भाग गया। इस खटना में किसी के हताहत होने की कहबर नहीं है।

Published on:
22 Aug 2019 03:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर