31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोपी की बहन ने पीड़िता के पिता व चाचा पर लगाया ये दुष्कर्म का आरोप, थाने में मचा बवाल

Raipur crime news: रायपुर आरंग में दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद एक युवक की बहन ने पीड़िता के पिता व चाचा पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। इससे पहले पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी किया था।

2 min read
Google source verification
file photo

आरोपी की बहन ने पीड़िता के पिता व चाचा पर लगाया ये दुष्कर्म का आरोप, थाने में मचा बवाल

Chhattisgarh news: रायपुर आरंग थाना क्षेत्र के दीपक (परिवर्तित नाम) ने अपने गांव की ही एक नाबालिग से करीब 3 माह पहले दुष्कर्म किया था। अभी वह जेल में है। इसके बाद दीपक के परिवार वालों ने लड़की के परिवार वालों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद 10 मई को आरंग पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के पिता नरेश (परिवर्तित नाम) के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके बाद रविवार को नरेश के अलावा उसके चाचा अमित (परिवर्तित नाम) के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज करवा दिया।

वहीं नरेश और अमित के परिवार ने कहा कि पुलिस और दीपक के परिजनों ने मिलीभगत करके झूठा एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा कि दीपक के रिश्तेदार गांव में शराब बेचते हैं।

यह भी पढ़े: Cyber Crime: बिजली बिल अपडेट कराने का झांसा देकर आईटी इंजीनियर से 2 लाख की ठगी, केस दर्ज

परिजनों ने किया विरोध

सोमवार को पीड़ित परिवार रायपुर प्रेस क्लब पहुंचे तो वहां अमित और नरेश के परिजन ने पुलिस और दीपक के परिजनों पर मिलीभगत करके झूठे आरोप में फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरंग थाने के चंद्रवंशी पर भी 10 हजार (raipur crime news) रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इस दौरान आरंग पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची, तो परिजनों ने जमकर विरोध किया। मोतीबाग के पास पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। देर शाम पुलिस ने अमित और नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। इससे परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज

पीड़िता की शिकायत के बाद अमित और नरेश के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस वालों ने किसी से पैसा नहीं मांगा है। यह झूठा (raipur crime news) आरोप है। महिलाएं व नाबालिगों की शिकायत पर एफआईआर करने का नियम है। पूरी कार्रवाई कानूनी दायरे में हुई है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज किया गया है।

कमला पुसाम, टीआई, आरंग, रायपुर

यह भी पढ़े: रातों-रात बदमाशों ने शराब की 34 पेटियां की पार, चोरों के तरीके को देख पुलिस के उड़ गए होश