
अदाणी समूह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, AIIMS Raipur) और आंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) के पास मरीजों के परिजनों के लिए 1000 बेड की डॉरमेट्री (Dormitory) बनाएगा। अदाणी ग्रुप इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने पर भी काम करेगा, जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से जाने-माने उद्योगपति अदाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 12 जनवरी को सीएम हाउस रायपुर में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान अदाणी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की दूरदर्शी व पारदर्शी नीतियों ने उद्योगपतियों का भरोसा जीता है।
अदाणी समूह (Adani Group) युवाओं में रोजगार आधारित कौशल विकास के लिए काम करेगा। इससे तकनीकी कौशल आधारित मानव संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता होगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भविष्य की जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रम को डिजाइन किया जाएगा, ताकि स्थानीय युवाओं को पर्याप्त अवसर मिले। साथ ही अदाणी समूह छत्तीसगढ़ में शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा देने के लिए स्किलिंग एक्सीलेंस स्कूल (Skilling Excellence School) और नवा रायपुर में प्रीमियम स्कूल (Premium School) की स्थापना करेगा। यह पहल राज्य में युवाओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अत्याधुनिक कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध होगा।
सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) और उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में रक्षा उपकरण निर्माण, डेटा सेंटर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित करने की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। बीजेपी सरकार (BJP Government) की पहल छत्तीसगढ़ को उभरते उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाना है। वर्तमान समय की जरूरतों को देखते हुए नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के संबंध में भी विचार साझा किए गए।
Published on:
13 Jan 2025 02:09 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
