रायपुर. गरियाबंद जिले के किसान अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के बैनर तले 26 जनवरी को सुबह 11.30 से कृषि उपज मंडी राजिम में एकत्रित हुए। यहां से दोपहर 1 बजे किसान तिरंगा ट्रेक्टर रैली निकाली गई, जो फिंगेश्वर-राजिम, राजिम-रायपुर, राजिम- छुरा मुख्य मार्ग होते हुए राजिम और नवापारा नगर का भ्रमण किया। बाद में कृषि उपज मंडी में सभा हुई। किसान सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून की मांग कर रहे थे।