
बोरी में मिली युवक की लाश (Photo Patrika)
CG Crime: शहर में एक और मर्डर का मामला सामने आया है। नवा रायपुर में एक युवक की हत्या करके शव गिट्टी खदान में फेंक दिया गया। शव को बोरी में भरकर फेंका गया। लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक की पहचान दिनेश दास मानिकपुरी के रूप में हुई है। मृत युवक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। वह नवा रायपुर के कायाबांधा इलाके का रहने वाला था।
पुलिस के मुताबिक बेंद्री गांव के पास स्थित गिट्टी खदान में एक बोरी पड़ी थी। खदान में पानी भरा था। इस कारण बोरी पानी के ऊपर थी। बोरी के एक हिस्से से पैर बाहर निकला था। इस पर लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। बोरी को बाहर निकाला। उसमें दिनेश दास मानिकपुरी का शव मिला। मृतक के शरीर में चोट के निशान है।
अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या करके शव को छुपाने के लिए गिट्टी खदान में फेंक दिया है। राखी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के लोगाें से युवक के बारे में पूछताछ की है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की तलाश कर मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हत्या का यह छठा मामला सामने आया है। इससे पहले अभनपुर में डबल मर्डर हुआ। इसके बाद मंदिरहसौद में पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या हुई। खमतराई और खम्हारडीह में हत्या हुई थी।
Published on:
25 Jul 2025 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
