31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना का फर्जी लिंक वायरल, रजिस्टे्रशन कराकर 4000 रुपए लेने का दे रहे झांसा

Prime Minister Ramban Suraksha Yojana Fake : कलेक्टर ने कहा- सावधान इस तरह की नहीं है कोई योजना- पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया की नहीं कर ही निगरानी, इसीलिए ठगों के हौसले बुलंद

2 min read
Google source verification
pm-ramban-yojana.jpg

Prime Minister Ramban Suraksha Yojana Fake: रायपुर। व्हाट्सऐप व फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल खबर में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए सरकार प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के तहत युवाओं को 4000 रुपए की आर्थिक मदद दे रही है। साथ ही मैसेज के साथ एक लिंक शेयर हो रहा है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इस लिंक पर क्लिक करके आप योजना का लाभ उठा सकते हैं।

वायरल खबर में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के अंतर्गत कोरोना वायरस के नि:शुल्क इलाज के लिए सभी युवाओं को 4000 रुपए की मदद राशि मिलेगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना फॉर्म भरें। ध्यान दें, आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है, जल्दी करें। मुझे 4000 रुपए मिल चुके हैं। आप भी दिए हुए लिंक से आवेदन प्राप्त कर लें।

READ MORE: Diwali 2021: दिवाली से पहले बन रहा गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग, करेंगे ये काम मिलेगा विशेष फल

पीएम की चेहरे वाला ब्रोशर
पत्रिका ने भेज गए लिंक का ब्रोशर चेक किया जिसमें पीएम के चेहरे के साथ वैक्सीनेशन करवाने की अपील की गई है। इसके बाद एक लिंक दिया गया है। जिसमें फ्री इलाज और सुरक्षा के लिए 4000 हजार रुपए के आर्थिक मदद की अपील की गई है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन का विंडो दिया गया है। इसेक बाद पेटीएम, गुगलपे व फोन पे का यूपीआई नंबर मांगा गया है।

ऐसी किसी तरह की योजना शासन स्तर पर संचालित नहीं हो रही है। ऐसे मैसेज आने पर साइबर पुलिस से शिकायत कर सकते हैं। जिन लोगों के पास यह मैसेज आए वो इसे आगे न बढ़ाएं।
- सौरभ कुमार, कलेक्टर, रायपुर

READ MORE: 8 ट्रेनें रद्द होने से हजारों यात्रियों को दिक्कतें, अधिक किराया देकर करना पड़ा सफर

Story Loader