3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert : सभी डायवर्ट ट्रेनें रायपुर लौटीं, आज से लोकल भी चलेंगी

CG Raipur News : जिन ट्रेनों को 24 घंटे तक उरकुरा-सरोना मालगाड़ी रेल लाइन से होकर चलाया गया था, वह सभी ट्रेनें बुधवार को रायपुर स्टेशन से होकर निकलीं।

less than 1 minute read
Google source verification
file photo

Train alert : रायपुर स्टेशन से केवल निकाली गईं 8 ट्रेनें, आज भी ये ट्रेनें नहीं आएंगी स्टेशन

CG Raipur News : कई दिनों से पड़े ब्लॉक ट्रेनोंं को अब खोल दिया गया है। साथ ही लोकल ट्रेनों का चालन भी शुरू हो गया है। वहीं डायवर्ट ट्रेनें भी रायपुर रेलवे लौटी है। (CG Raipur News) जिन ट्रेनों को 24 घंटे तक उरकुरा-सरोना मालगाड़ी रेल लाइन से होकर चलाया गया था, वह सभी ट्रेनें बुधवार को रायपुर स्टेशन से होकर निकलीं। परंतु 6 से 7 घंटे देरी से। (CG Raipur News) इस दौरान स्टेशन के जनरल काउंटरों से लेकर प्लेटफार्म और वेटिंग हॉल में यात्री ही यात्री नजर आए।

यह भी पढ़े : Raipur News : स्कूटी पर 10 अग्निशमन सिलेंडर ले जा रहे युवक की विस्फोट से मौके पर ही मौत

घंटो देर से चली ट्रेन , यात्री हुए परेशान

लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटे देरी से आने के कारण यात्री इंतजार करते हुए परेशान हुए। सुबह के समय केवल गोंडवाना, बिलासपुर-इतवारी जैसी ट्रेनों का परिचालन हुआ जिसे उरकुरा से सरोना के रास्ते निकाली गई, (CG Raipur News) क्योंकि ब्लॉक 9 बजे तक था। ट्रेनों के ब्लॉक रहने के कारण यात्री बहुत परेशन थे।गुरुवार से पहले जैसी लोकल ट्रेनों की आवाजाही होने लगेगी।