22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा रद्द, अध्यक्ष अरुण साव और ओम माथुर परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

CG Election 2023 : दंतेवाड़ा में आयोजित परिवर्तन यात्रा को प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर हरी हंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
Amit Shah Chhattisgarh Visit LIVE: अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- मोदी को फिर से पीएम बनाना है तो छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा सरकार बनवाएं

Amit Shah Chhattisgarh Visit LIVE: अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- मोदी को फिर से पीएम बनाना है तो छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा सरकार बनवाएं

रायपुर। CG Election 2023 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा टल गया है। दक्षिण बस्तर में मौसम की खराबी की सूचना पर शाह अब तक दिल्ली से टेकआफ नहीं कर पाए हैं। फिलहाल अमित शाह ने आज बस्तर दौरे को टाल दिया है। अब दंतेवाड़ा में आयोजित परिवर्तन यात्रा को प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर हरी हंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे।


दंतेश्वरी मंदिर से होगी रवाना
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा दंतेश्वरी मंदिर से रवाना होगी। वहीं हाई स्कूल ग्राउंड में सभा होगी। इस दौरान प्रदेश भाजपा के तमाम आला नेता मौजूद रहेंगे, इनमें पूर्व सीएम रमन सिंह, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। अब अमित शाह के नहीं आने पर अध्यक्ष अरुण साव और ओम माथुर यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।

सुबह से ही पहुंच रही थी भीड़

यात्रा के लिए भाजपा ने लगभग 1 लाख लोगों को जुटाने की तैयारी की है। वहीं आज सुबह से सभा स्थल पर लोगों का आना शुरू हो गया था। लेकिन अमित शाह के नहीं आने की सूचना मिलने पर थोड़ी निराशा दिखी। यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभा के दौरान कभी 2 हजार जवानों को तैनात गया था।

कांग्रेस ने ली चुटकी
अमित शाह का दौरा रद्द होने को लेकर कांग्रेस ने चुटकी ली है। आईएनसी छत्तीसगढ़ ने ट्वीट कर लिखा कि बड़ी खबर: भाजपा की कथित "परिवर्तन यात्रा" फ़्लॉप । दंतेवाड़ा में नहीं पहुंची जनता, अमित शाह का दौरा रद्द।