
10 गोल्ड हासिल करने वाली अनन्या बोलीं- सब्जेक्ट को एंजॉय कीजिए
Raipur News : मैं साइंस की स्टूडेंट थी लेकिन मुझे मेडिकल या इंजीनियरिंग में नहीं जाना था। सर्चिंग में क्लैट के बारे में पता चला। तबसे मुझे लॉ से लगाव हो गया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि 10 गोल्ड मिलेंगे और न ही मैंने मार्क्स लाने के लिए पढ़ाई की। मैंने सब्जेक्ट को एंजॉय किया। कॉर्पोरेट मेरे लिए ठीक नहीं है। मैं ज्यूडिशियरी में जाना चाहूंगी।
यह कहा हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत में 10 गोल्ड मेडल पाने वाली अनन्या मिश्रा ने। एक सवाल पर बोलीं- हां ये सही है कि जजेस के लिए ढेरसारी पाबंदियां होती हैं, बावजूद मैं ज्यूडिशियरी में ही जाना चाहूंगी क्योंकि पावर और प्रैस्टिज दोनों है। (cg hindi news) उन्होंने कहा कि आज फादर्स डे है। मैं अपने सारे गोल्ड पापा को डेडिकेट करना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने मुझे फाइनेंशियल से लेकर मॉरल, मेंटल और इमोशनली सपोर्ट किया है। जब भी पढ़ाई को लेकर स्ट्रेस आता तो पापा कहते थे कि रोओ मत। एग्जाम देने लाइटली जाओ। जो होगा देखा जाएगा। अनन्या ने कहा कि मैं आज जो भी हूं पैरेंट्स की वजह से।
ऐसे लोगों से घिरे रहें जो इंसान की वैल्यू समझें
एक्स सीजेआई न्यायमूर्ति एमआर शाह ने समाज और राष्ट्र के प्रति युवा वकीलों की जिम्मेदारी का उल्लेख किया। (raipur hindi news) उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य संभावनाओं का है और असफलता, सफलता का एक हिस्सा है। एक कहानी के माध्यम से उन्होंने कहा कि व्यक्ति को ऐसे लोगों से घिरे रहना चाहिए जो व्यक्ति के मूल्य को जानते हैं और उसकी सराहना करते हैं।
यूजी के 152 और पीजी के 55 छात्रों डिग्री
विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहे। अध्यक्षता सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस ने की। (chhattisgarh news) कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सैम कोशी, न्यायमूर्ति संजय के अग्रवाल, राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, भोपाल के पूर्व निदेशक न्यायमूर्ति गोड़ा रघुराम सहित शिक्षाविद, विधिवेत्ता, (raipur news) स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स मौजूद रहे। समारोह में यूजी के 152 और पीजी के 55 छात्रों के साथ दो विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। 13 यूजी और 3 पीजी छात्रों को उनकी 36 स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
इन्हें भी मिले गोल्ड
- नाम: अनुज कुमार गुप्ता
- गोल्ड: 3
- स्ट्रैटेजी: हमेशा क्लास में पढ़ाई की। एग्जाम से पहले रिवाइज।
- क्या कर रहे- मुंबई में कॉर्पोरेट लॉयर
- नाम: साहिल कुमार
- गोल्ड: 3
- स्ट्रैटेजी : कभी पढ़ाई के घंटे नहीं गिने। जब पढ़ा पूरे फोकस के साथ।
- क्या कर रहे: दिल्ली में लॉ ऑफिसर
- स्ट्रेंथ्स: हार्डवर्क
- डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी पसंद के कपड़े पहने थे लेकिन सभी ने ब्लैक वेस्टर्न गाउन कैरी किया था। अतिथियों ने मैरून गाउन पहना था।
- मेडल्स में वीसी गोल्ड मेडल, ओवरऑल परफॉर्मेंस गोल्ड मेडल, बार काउंसिल गोल्ड मेडल के अलावा दानदाताओं की ओर से दिए जाने वाले स्वर्ण पदक थे।
- कार्यक्रम की शुरुआत ठीक साढ़े तीन बजे हुए और समापन 5.15 बजे।
- कार्यक्रम के बाद सेल्फी का दौर चलता रहा।
Published on:
19 Jun 2023 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
