
फिजियोथेरेपी UG पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथैरेपी कॉलेजों में संचालित स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम (बीपीटी) में वर्ष 2022 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 9 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। बीपीटी में प्रवेश के लिए नीट में शामिल सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे। वहीं इस पाठ्यक्रम के लिए कोई भी न्यूनतम अहर्ताकारी अंक नहीं रखा गया है। ऐसे ऑनलाइन आवेदक जिन्होंने पूर्व में प्रवेश वर्ष 2022 में एमबीबीएस और बीडीएस में ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें पुन: आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
आवेदन रिसेट करने देने होंगे 1 हजार रुपए
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि होने पर एक बार रिसेट एप्लीकेशन की सुविधा दी जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा रिसेट एप्लीकेशन का ऑप्शन चुनकर फिर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में पुराना आवेदन कैंसल हो जाएगा और आवेदन नया आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को 1 हजार रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करना पड़ेगा।
Published on:
05 Nov 2022 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
