scriptफिजियोथेरेपी स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करें 3 दिसंबर तक, न्यूनतम अर्हताकारी अंक की आवश्यकता नहीं | Apply to physiotherapy graduate course by 3 December | Patrika News
रायपुर

फिजियोथेरेपी स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करें 3 दिसंबर तक, न्यूनतम अर्हताकारी अंक की आवश्यकता नहीं

सभी निजी फिजियोथेरेपी कालेजों मे सीट का आबंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा। अत: विद्यार्थियों से अपील की गई है कि किसी अन्य व्यक्ति या संस्था के धोखे में न आएं।

रायपुरNov 27, 2020 / 03:07 pm

Karunakant Chaubey

physiotherapy_courses_news.jpg

रायपुर. राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों में संचालित स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर से शुरू हो गया है। अभ्यर्थी ३ दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु नीट मे सम्मिलित सभी अभ्यर्थी पात्र हैं। इस पाठ्यक्रम हेतु हेतु कोई न्यूनतम अर्हताकारी अंक नही है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया नियम के लिए छत्तीसगढ़ चिकित्सा,दंत चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी स्नातक प्रवेश नियम 2018 लागू होंगे। काउंसलिंग,आबंटन आदि जानकारी के लिए वेबसाइट सीजीडीएमई को इन का अवलोकन किया जा सकता है।

प्रदेश में आज 1753 मरीज मिले, एक्टिव लगभग 24 हजार कोरोना संक्रमित

सभी निजी फिजियोथेरेपी कालेजों मे सीट का आबंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा। अत: विद्यार्थियों से अपील की गई है कि किसी अन्य व्यक्ति या संस्था के धोखे में न आएं।

Home / Raipur / फिजियोथेरेपी स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन करें 3 दिसंबर तक, न्यूनतम अर्हताकारी अंक की आवश्यकता नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो