
रायपुर। भानुप्रतापपुर के चेतन यानी एप्पी राजा बस्तर टाइगर फिल्म में रैप song के लिए सबसे ज्यादा फीस ले रहे है। आज तक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में किसी सिंगर ने इतना फीस नहीं लिया था। यह फिल्म कर्मा वीडियो वर्ल्ड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी। बस्तर टाइगर फिल्म शहीद महेंद्र कर्मा की बायोपिक फिल्म है। मूवी के प्रोड्यूसर जितेंद्र साहू है,जो "कोन बनही लखपति" शो के प्रोड्यूसर और कर्मा वीडियो वर्ल्ड ओटीटी प्लेटफ़ार्म के फाउंडर भी है। फिल्म में महेंद्र कर्मा के जीवन के अनेक पहलू देखने को मिलेंगे, जिन्हें जानने के लिए जनता उत्सुक है। कर्मा के जीवन पर रिसर्च करने तथा इस पर लिखने में एक साल लगा है। फिल्म में कई ऐसी बातें जानने को मिलेंगी जो आज तक सामने नहीं आई हैं। फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में ही होने जा रही है, जिसमें अधिकांश कलाकार छत्तीसगढ़ के ही होंगे।
बड़ी बजट में बन रही Bastar Tiger
बस्तर टाइगर के नाम से प्रसिद्ध दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा के जीवन और संघर्ष पर फिल्म का निर्माण करने की तैयारी कर ली गई है। हिंदी और छत्तीसगढ़ी में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही प्रारंभ होगी। यह फिल्म कर्मा वीडियो वर्ल्ड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगी। फिल्म के प्रोड्यूसर जितेंद्र साहू ने बताया कि वे बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के जीवन और संघर्ष से प्रभावित रहे हैं, इसलिए इस विषय पर फिल्म बनाने का विचार आया। झीरम घटनाक्रम पर किताब लिख चुके लेखक द्वय कुणाल शुक्ला और प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने बताया कि फिल्म में महेंद्र कर्मा के जीवन के अनेक पहलू देखने को मिलेंगे, जिन्हें जानने के लिए जनता उत्सुक है। कर्मा के जीवन पर रिसर्च करने तथा इस पर लिखने में एक साल लगा है। फिल्म में कई ऐसी बातें जानने को मिलेंगी जो आज तक सामने नहीं आई हैं।
Published on:
04 Aug 2022 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
