
इस साल सावन सोमवार में भारत ने रचा नया इतिहास, देश में हुए ये तीन बड़े बदलाव
रायपुर. Article 370: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में ऐलान के साथ ही धारा 370 अब जम्मू कश्मीर का इतिहास बन कर रह जाएगी। भारत की आजादी और जम्मू कश्मीर के भारत में विलय के समय से ही धारा 370 के जरिये जम्मू कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा देश वासियों की आँखों में खटकता था।
बीजेपी लम्बे समय से ही जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का विरोध करती रही है। यही कारण है कि मोदी के दुबारा सत्ता में आने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि सरकार इस विषय पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
लेकिन यह बात जान कर शायद आपको हैरानी हो सकती है, कि धारा 370 हटाएँ जाने के पीछे छत्तीसगढ़ कनेक्शन भी है। छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस सुब्रमण्यम इस वक्त जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव हैं। जिनका इस धारा 370 हटाए जाने के पीछे अहम योगदान माना जा रहा है।
दरअसल यह फैसला कोई जल्दबाज़ी में नहीं लिया गया है बल्कि इसके पीछे लगभग एक वर्ष से तैयारियां की जा रही थी।
जानिए IAS अफसर बीवीआर सुब्रमण्यम से जुड़ी 10 बड़ी बातें
* सुब्रमण्यम के करीबी बताते है कि इन्हे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भरोसा हासिल है।
* राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ काफी अच्छे ताल मेल है।
* अजीत डोभाल की ही सलाह पर बनाए गए थे। जून 2018 में जम्मू-कश्मीर का मुख्य सचिव।
* छत्तीसगढ़ के गृह विभाग की सुब्रमण्यम संभाल चुके है कमान।
* बस्तर में नकस्लवाद पर नकेल कसने में निभा चुके है महत्व पूर्ण योगदान।
* प्रशासनिक दायरे में काम करने के लिए जाने जाते है सुब्रमण्यम।
* एनडीए के साथ साथ यूपीए का भी था विश्वास हासिल।
* 2008 से 2011 तक विश्व बैंक में सलाहकार के रूप में पदस्थ रहे।
* मीडिया से बेहतर तालमेल के लिए जाने जाते है सुब्रमण्यम।
* अविभाजित आंध्र प्रदेश से सुब्रमण्यम ने प्राप्त की मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री
Article 370
Published on:
05 Aug 2019 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
