scriptछत्तीसगढ़ पीएससी में पूछा- मृत्यु पर गाए जाने वाला गीत कौन सा है? | Asked in PSC- Which is the song sung on death? | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ पीएससी में पूछा- मृत्यु पर गाए जाने वाला गीत कौन सा है?

जिले के 64 सेंटर में 70 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

रायपुरFeb 12, 2024 / 12:04 am

Tabir Hussain

पीएससी में पूछा- मृत्यु पर गाए जाने वाला गीत कौन सा है?

चित्राली, भूमिका और टिकेश्वर।

रविवार को 64 सेंटर में सीजीपीएससी प्री का एग्जाम हुआ। एक्सपर्ट और कैंडिडेट्स की मानें तो जीएस इजी रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ से पूछे गए सवाल थोड़े कठिन रहे। पहला पेपर १० से 12 जीएस का रहा। दूसरा पेपर सी-सेट (एप्टीट्यूड टेस्ट ) का पेपर 3 से 5 बजे तक रहा। सी-सेट के नंबर मैरिट में नहीं जुड़ते लेकिन 33 प्रतिशत मिनिमम माक्र्स हासिल कर क्वालिफाई करना जरूरी होता है। दोनों में 100-100 सवाल पूछे गए जो कि 200-200 नंबर के थे। 242 पदों पर भर्ती होगी। मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13 से 16 जून के बीच निर्धारित की गई है। सबसे ज्यादा पद सहकारिता विभाग में सहकारी निरीक्षक व सहकारिता विस्तार अधिकारी के हैं। डिप्टी कलेक्टर के 8 पदों पर भर्ती होगी, जबकि इस बार डीएसपी के एक भी पदों पर भर्ती नहीं होगी।

लक्षद्वीप और उपमुख्यमंत्री पर सवाल

जीएस के सवाल में लक्षद्वीप और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री से जुड़े सवाल भी थे। पीएम मोदी की लक्ष्यदीप यात्रा के बाद से वह चर्चे में आ गया था। इधर, राज्य की नई सरकार में दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं। सवाल पूछा गया कि छत्तीसगढ़ के पहले उपमुख्यमंत्री कौन हैं। लक्षद्वीप को लेकर कुछ कथन दिए गए और उसकी सत्यता जानी गई।

120 मार्क्स के आसपास वाले सेफ

पेपर पिछले साल की तुलना में सरल था। जितने भी सवाल पूछे गए वह स्टडी मटेरियल से ही थे। एक तरह से इसे बैलेंस पेपर ही माना जाएगा। जीएस बहुत अच्छा पूछा गया जबकि छत्तीसगढ़ से जुड़े 50 सवालों में कुछ कठिन थे।
अबरार हुसैन, एक्सपर्ट

छत्तीसगढ़ से पूछे गए प्रमुख सवाल

– बस्तर की लोकसंस्कृति में विवाह मांडो पर मोंगरहन खाम गाडऩे के लिए किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?

– क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है?
– छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल कौन थे?

– आईएसीपी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस कौन है?

– मुडिय़ा जनजाति में मृत्यु के अवसर पर बुजुर्गों द्वारा गाए जाने वाला गीत कहलाता है?
– बिलासपुर हाईकोर्ट के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
– छत्तीसगढ़ राज्य कितने राज्यों को छूता है?

– बस्तर के काकतीय वंश के संस्थापक कौन थे?
– हल्बी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?
– छत्तीसगढ़ में रोका छेका अभियान२०२३ शुरू किया गया था?
– प्रतिवर्ष किस तिथि को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाते हैं?

एग्जामिनी रिव्यू

मेरा दूसरा अटेम्प्ट था। पेपर बेसिक था लेकिन बहुत अच्छा था। इकोनॉमिक्स के सवाल अक्सर ज्यादा पूछे जाते थे लेकिन इस बार कम रहे। करेंट अफेयर्स पर अच्छा फोकस था।
चित्राली कटुरिया, एग्जामिनी

पेपर अच्छा आया था। जिस हिसाब से तैयारी उसके मुताबिक इजी रहा। लगभग सभी टॉपिक के सवाल को बराबर वेटेज दिया गया।
भूमिका साहू, एग्जामिनी
दूसरा प्रयास था। पेपर बहुत इजी रहा। क्वेश्चन पेपर न तो मीडियम लेवल का थ न लो लेवल का। दोनों के बीच की कैटेगिरी के सवाल पूछे गए थे।
टिकेश्वर, एग्जामिनी

Hindi News/ Raipur / छत्तीसगढ़ पीएससी में पूछा- मृत्यु पर गाए जाने वाला गीत कौन सा है?

ट्रेंडिंग वीडियो