
बैंक से रुपए निकाल कर जूस पीने रुके निजी कंपनी के मैनेजर को तीन युवकों ने कपड़े में कीड़ा होने का झांसा देकर बातों में उलझाया और रुपए से भाग बैग लेकर भाग निकले।
युवकों से लूट का शिकार हुए मैनेजर ने तोरवा थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सिरगिट्टी निवासी विक्की पैगावार पिता हीरालाल (40) सिरगिट्टी स्थित राधेश्याम इंटरप्राइजेज में मैनेजर हैं।
शुक्रवार सुबह 11 बजे बावली कुआं जूना बिलासपुर के पास सेंट्रल बैंक से 4 लाख व तितली चौक स्थित स्टेट बैंक से 1 लाख 68 हजार रुपए निकाला। 5 लाख 68 हजार रुपए को बैग में रख कर विक्की अपनी बाइक से तोरवा बंगाली स्कूल रोड में एक फल दुकान पर जूस पीने के लिए रुक गए।
जूस बनवाने के दौरान तीन बाइक सवार विक्की के पास पहुंचे बाइक सवार अज्ञात युवक ने विक्की को झांसे में लेते हुए कहा किउसके कपड़े में कीड़ा रेंग रहा है। झांसे में आकर मैनेजर ने कंधे से बैग नीचे उतार कर गाड़ी में रखा और कपड़े से कीड़ा हटाने का प्रयास करने लगा।
अनजान युवक ने मैनेजर को बातों में उलझाया
इस दौरान अंजान युवक ने भी सहायता करने के नाम पर कीड़ा हटाने मदद करने का दिखावा करते हुए विक्की को उलझाए रखा। इस दौरान अंजान युवक के दो साथी बैग लेकर गाड़ी से भागने लगे। गाड़ी से बैग लेकर भागते देख विक्की शोर मचाते हुए युवकों के पीछे दौडा़, इस दौरान मैनेजर को बातों में उलझाने वाला युवक भी मौका देख वहां से भाग निकला। 5 लाख 68 हजार की उठाईगिरी का शिकार विक्की पैगावार तोरवा थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी। उठाईगिरी की सूचना पाकर तोरवा पुलिस ने युवक की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस टीम
5 लाख 68 हजार की उठाईगिरी की वारदात की जानकारी लगने के बाद तोरवा पुलिस एसीसीयू टीम के साथ मिलकर रेलवे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज मिलने से उठाईगिरी करने वालों के खिलाफ सुराग की उम्मीद पुलिस जता रही है।
रायपुर से 2 लाख की उठाईगिरी को दिया गया इसी पैटर्न में अंजाम
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीन दिन पूर्व रायपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवकों ने एक व्यापारी को उलझा कर 2 लाख की उठाईगिरी को अंजाम दिया था। रायपुर में हुई उठाईगिरी का पैटन कुछ इसी तरह का है, इससे बिलासपुर में हुई उठाईगिरी को उन्हीं आरोपियों से जोड़ कर देखा जा रहा है।
जूस पीने रुके कंपनी के मैनेजर से बाइक सवार तीन युवकों ने बातों में उलझा कर 5 लाख 68 हजार की उठाईगिरी को अंजाम देने की शिकायत थाने में दर्ज हुई है। मामले में अपराध दर्ज कर एसीसीयू के साथ मामले की जांच को आगे बढ़ाई जा रही है।
फैजूल शाह होदा, थाना प्रभारी तोरवा
Published on:
12 Nov 2022 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
