
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार, 3 लाख भक्त पहुंचे, पर्ची में समस्याएं बताई, समाधान में दिया मंत्र...
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार (Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham) ने पुलिस और जिला प्रशासन के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि उनके दरबार में अर्जी लगाने के लिए 3 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे हैं। शुरुआत में उन्होंने कुछ भक्तों का नाम लिया और ये तक बताया कि वे कौन से पंडाल के नीचे बैठे हैं और कौन से रंग का कपड़ा पहन रखा है। उनके बताए नाम, पंडाल और कपड़ों के रंग के आधार पर ही लोग निकलकर सामने आने लगे तो भीड़ के बीच से जय श्रीराम और बागेश्वर धाम सरकार के जय हो जैसे जयकारे गूंज उठे।
भक्तों के मंच पर पहुंचने से पहले ही उन्होंने पर्ची पर कुछ लिखा। भीड़ के सामने भक्तों से पूछा कि उन्हें क्या समस्या है, फिर पर्ची दिखाकर पूछा- देखो इसमें भी यही लिखा है न? भक्तों ने हां में सिर हिलाया, फिर उन्हें समाधान के तौर पर मंत्र भी लिखकर दिया। इसी बीच उन्होंने नागपुर विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि हमें नागपुर वालों का चैलेंज स्वीकार है। अगर नागपुर से कोई यहां आया है तो मंच के सामने आए। अगर आज नहीं आए तो कोई बात नहीं, कल आ जाना। दरबार की शक्ति साबित करके दिखाऊंगा और ठठरी बांध दूंगा। यही नहीं, उन्होंने नागपुर वालों से बागेश्वर धाम में पानी भरवाने की बात भी कही।
बागेश्वर धाम सरकार (Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham) ने कुछ भक्तों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों की भीड़ में से 2 को अपने पास आने कहा। अपनी गलती साबित करके दिखाने भी कहा। पहले एक महिला मीडियाकर्मी उनके पास गई। बागेश्वर सरकार ने कहा कि जाओ भीड़ के बीच से किसी भी व्यक्ति को उठा लाओ। तुम जिसे लाने वाली हो, उसका नाम और समस्या मैं पर्ची पर लिखे देता हूं। करीब 5 मिनट में महिला मीडियाकर्मी एक महिला को मंच पर लाई। उसके साथ एक बच्चा था। बागेश्वर धाम सरकार (Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham) ने न केवल उस महिला का नाम, पता और परेशानी, बल्कि उसके पैतृक गांव और कुलदेवी की भी जानकारी देकर लोगों को हतप्रभ कर दिया। इसके बाद एक पत्रकार को उनके चाचा का नाम लेकर बुलाया। यहां उनसे जुड़ी कुछ व्यक्ति बातें भी बता दी, तो उन्होंने भी दरबार को सही बताया।
बागेश्वर धाम सरकार (Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham) ने व्यासगद्दी की शपथ लेते हुए कहा, मुझे अंधविश्वास फैलाने वाला और भगोड़ा बोलने वालों को मैं आज आखिरी बार सफाई दे रहा हूं। इसके चलते आज दरबार में ज्यादा भक्तों की अर्जी नहीं सुनी जा सकी। इसकी भरपाई के लिए शनिवार को सुबह 9 बजे से 4 घंटे का दरबार लगाया जाएगा। संभव हुआ तो रविवार को भी दरबार लगाया जाएगा।
2 घंटे में 10 बार कहा- ठठरी बांध दूंगा
बागेश्वर धाम सरकार (Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham) ने सनातन धर्म और धाम के खिलाफ षडयंत्र रचने वालों पर टिप्पणी करते हुए करीब 10 बार कहा होगा कि ठठरी बांध दूंगा। ज्यादातर लोगों को इसका मतलब तो समझ नहीं आया, लेकिन वे उनकी इस बात पर जमकर ठहाके लगाते जरूर दिखे। ठठरी बांधने का सीधा सा मतलब है अंतिम क्रियाकर्म की तैयारी करना।
Published on:
21 Jan 2023 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
