27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईजी, एसपी से लेकर पीएचक्यू में होने जा रहा बड़ा फेरबदल, तैयारी हो रही सूची

Chhattisgarh news: रायपुर के भारतीय पुलिस सेवा 2004 बैच के अंकित गर्ग को नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी मिल सकती है। हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद एनआईए से लौटे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
file photo

आईजी, एसपी से लेकर पीएचक्यू में होने जा रहा बड़ा फेरबदल, तैयारी हो रही सूची

Raipur news रायपुर के भारतीय पुलिस सेवा 2004 बैच के अंकित गर्ग को नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी मिल सकती है। वे हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद एनआईए से लौटे हैं। बताया जाता है कि उनकी वापसी के बाद नए सिरे से रेंज आईजी और एसपी की सूची बनाई जा रही है। इसमें बस्तर आईजी पी सुंदरराज को पीएचक्यू के एसआईबी या नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उनके स्थान पर प्रशिक्षण केंद्र में तैनात रतनलाल डांगी या अंकित गर्ग के नाम पर चर्चा चल रही है। वहीं पीएचक्यू में पिछले काफी समय से पदस्थ संजीव शुक्ला को सरगुजा रेंज भेजे जाने की चर्चा है। डीआईजी रामगोपाल गर्ग को पीएचक्यू लाया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ के किसान की बेटी एशियन गेम के लिए चयनित, जानिए कैसे पाई ये सफलता

[typography_font:14pt]रेंज में फेरबदल की तैयारी चल रही है।

[typography_font:14pt]राज्य पुलिस के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि रायपुर की तर्ज पर दुर्ग और बस्तर में दो रेंज आईजी को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दोनों ही (raipur news)संभागों में नक्सल मूवमेंट को देखते हुए कामकाज का विभाजन भी किया जा सकता है।

[typography_font:14pt]एसपी की सूची तैयार

[typography_font:14pt;" >एसपी की संभावित सूची को तैयार कर लिया गया है। इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, कवर्धा, राजनांदगांव, बेमेतरा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद सहित कुछ अन्य जिलों के नाम शामिल है। फेरबदल किए जाने (raipur news) वाले संभावित अधिकारियों की फाइल सीएम कार्यालय भेजा गया है।

यह भी पढ़े: NEET Exam : इस साल 560 तक आएगा कटऑफ, फिजिक्स-कमेस्ट्री के सेक्शन में ने किया परेशान

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग