
Collector Transfer In CG : राजधानी में नए कलेक्टर के पदस्थापना के बाद जिला स्तर पर बाबू से लेकर अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर के बीच नए सिरे कार्य विभाजन करने की चर्चा चल रही है। कलेक्ट्रेट में अभी दो अपर कलेक्टर को ही एडीएम का और निर्वाचन समेत 17 विभागों का प्रभार कर दिया गया है।
बीते दिनों एडीएम की संविदा समाप्त हुई है, जिसके बाद से अधिकारियों पर कार्य का भार बढ़ गया है। इस वजह से अधिकारियों को जिम्मेदारियां नए सिरे से बांटना है। बताया जाता है कि अभी दो नए अपर कलेक्टर रायपुर में पदस्थ किए जा सकते हैं।
एक अपर कलेक्टर की संविदा मार्च में समाप्त हो सकती है। मुख्य पंजीयक को दो जिलों का प्रभारः राजधानी के मुख्य पंजीयक कार्यालय के मुख्य पंजीयक को रायपुर और बिलासपुर का प्रभार - दिया गया है। अब नए आईजी ऑफ • स्टांप्स के बदलने से मुख्य पंजीयक ी का प्रभार भी बदला जा सकता है।
Published on:
05 Jan 2024 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
