ED Raid in Chhattisgarh: अब ईडी की कार्यवाही पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीबों की खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है मगर प्रदेश के मुखिया लुटेरों के साथ खड़े हुए हैं। यह प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय है, अत्याचार है।
ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ED ने कांग्रेस के करीब एक दर्जन नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है। कल रात से रेकी करने के बाद ED ने छापेमारी(ED Raid) की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है नेता श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा, भिलाई में निवास करते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बड़े नेता छत्तीसगढ़ में इकट्ठे हो रहे हैं। 24 फरवरी से अधिवेशन की शुरुआत होने वाली है। इससे पूर्व सोमवार को सुबह ही ईडी की टीम लगभग आधा दर्जन नेताओं के घरों पर छापेमारी (ED Raid in Chhattisgarh) की खबर सामने आ रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दिया बड़ा बयान
अब ईडी की कार्यवाही पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीबों की खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है मगर प्रदेश के मुखिया लुटेरों के साथ खड़े हुए हैं। यह प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय है, अत्याचार है। छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर ऊपर से नीचे तक लूट हुई है। भाजपा द्वारा कही जाने वाली बातें प्रमाणित हो रही हैं ईडी की कार्यवाही में नगद ,सोना डायमंड, संपत्ति सब कुछ मिल रहा है इसके बावजूद कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के साथ क्यों खड़ी है?
सीआरपीएफ के जवान तैनात
जानकारी के लिए आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED ने कांग्रेस के कम से कम छह नेताओं के दबिश (ED Raid in Chhattisgarh) दी है। केंद्रीय एजेंसी के विभिन्न टीमों ने सोमवार सुबह ही रायपुर और भिलाई में स्थित कांग्रेस के इन नेताओं के घरों पर छापेमारी की है। जहां रेड की करवाई की गई है वहां बाहर पूरी गली में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। इधर, कांग्रेस ने छापेमारी की इस कार्यवाही (ED Raid in Chhattisgarh) को उनका राष्ट्रीय महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश बताया है। बताया जा रहा है, ED के अफसरों ने रायपुर के श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा और भिलाई में छापा मारा है।