12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board Exam: बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी की कोशिश, हैरान कर देगा फ्रॉड करने का नया तरीका, रहें सावधान

Board Exam: इन दिनों साइबरों ठगों की नजर परीक्षा देने वालों छात्रों पर है। मूल्यांकनकर्ता बनकर छात्रों को फोन लगा रहे हैं और बच्चों को फेल करने की बात कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Board Exam: बोर्ड परीक्षा पास करवाने का ऑफर आए तो रहें सतर्क, इस तरह झांसा देकर ठग कर रहे ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Board Exam: इन दिनों साइबरों ठगों की नजर परीक्षा देने वालों छात्रों पर है। मूल्यांकनकर्ता बनकर छात्रों को फोन लगा रहे हैं और बच्चों को फेल करने की बात कर रहे हैं। विषयों में कम नंबर आने की बात कह रहे हैं। झांसा देकर बच्चों से रुपए वसूली करने की कोशिश में लगे हैं। दो से तीन विषय में कम नंबर का बहाना बना रहे हैं। एक विषय के लिए दस हजार तक की मांग कर रहे हैं।

सामने आए दो केस

केस पहला: महासमुंद जिले के एक 10वीं के छात्र को शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे कॉल आया। जब छात्र ने कॉल रिसीव किया तो कहा कि उसे माध्यमिक शिक्षा मंडल से बोल रहा हूं। आपका पेपर हमारे पास चेक करने के लिए आया है। पेपर चेकिंग के दौरान विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और संस्कृत में 10 अंक मिलने की बात कही। अगर तीनों विषयों में पास होना है, तो तुरंत 10000 हजार हमारे खाते में डाल दो। ऐसा सुनते ही छात्र परेशान हो गया था। उसने तुरंत कॉल कट दिया और अपने शिक्षक से बात की। शिक्षक ने छात्र को समझाया कि ऐसा कभी नहीं होता है।

यह भी पढ़े: Thagi News: CBI अधिकारी बनकर दिखाते थे डर, क्यूआर कोड से की लाखों की ठगी, पुलिस ने 4 आरोपी को दबोचा

केस दूसरा: सरायपाली में रहने वाले एक शिक्षक परिवार में शनिवार एक कॉल आया। छात्रा ने कॉल रिसीव किया तो दूसरी ओर से परीक्षा में फेल करने की बात करने व्यक्ति करने लगा था। छात्रा को फेल होने से बचने रुपए की इच्छा जाहिर करने लगा था। हर विषय के लिए 10000 हजार की मांग करने लगा था। इससे घबराकर बच्ची ने अपने पिता को फोन दिया। पिता के फोन उठाया तो उस व्यक्ति फिर उनसे भी रुपए की बात करने लगा था। पिता शिक्षक होने से पहले ही उसकी बातें भांप गया। उससे जैसे की कठोरता से बात करने पर उसने फोन काट दिया।