
CBSE Board दूसरे टर्म की परीक्षा तिथि घोषित होते ही इस बात को लेकर स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ी
रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू हो गई है। 31 जनवरी तक होने वाली इस परीक्षा में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए छात्रों को अलग-अलग दिन में क्रमवार बुलाया जाएगा। जिन छात्रों को सर्दी-खांसी के लक्षण होंगे, वे परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 31 जनवरी तक सर्दी-खांसी ठीक नहीं हुई तो केद्र प्रभारी और माशिमं सचिव आपस में चर्चा करके अंतिम निर्णय लेंगे।
स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरने और मास्क पहनने के बाद ही पर्यवक्षकों और छात्रों को स्कूल में एंट्री दी जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का रेकॉर्ड केंद्र प्रभारी मेंटेन करेंगे। रेकॉर्ड की कॉपी प्रायोगिक परीक्षा के परिणाम के साथ माशिमं कार्यालय में जमा कराना होगा। रेकॉर्ड की कॉपी परिणाम निकलने के छह माह बाद तक सुरक्षित रखना होगा।
6 लाख 70 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
माशिमं के अधिकारियों ने बताया, कि बोर्ड परीक्षा के लिए 6 लाख 70 हजार परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए 3 लाख 80 हजार परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है। वहीं 12वीं बोर्ड में 2 लाख 90 हजार परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है। माशिमं के अधिकारियों के अनुसार परीक्षार्थी ने जिन परीक्षा केंद्रों से फार्म भरा है, उन्हें वहीं पर परीक्षा देनी होगी।
दो पालियों में होगी परीक्षा
प्रैक्टिकल का आयोजन लिए सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बच्चों को दो पालियों में बुलाया जाएगा। केंद्र प्रभारी छात्रों को अपने सुविधानुसार समय तय कर बुला सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव विजय कुमार गोयल ने कहा, कोविड गाइड लाइन के अनुसार केद्रों में प्रायोगिक परीक्षाएं होगी। सर्दी-खांसंी से दुरुस्त होने पर छात्रों को सेंटरों में एंट्री मिलेगी।
Published on:
10 Jan 2022 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
