30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Nagar Sainik Recruitment 2024: नगर सैनिकों के पदों पर निकली बंपर की भर्ती, जानें आवेदन की तारीख…

CG Nagar Sainik Recruitment 2024;रायपुर में लंबे समय बाद नगर सैनिकों की भर्ती की जा रही है। नगर सेना विभाग द्वारा 1715 रिक्त पदों पर महिला छात्रावास और 500 पदों पर सामान्य ड्यूटी के लिए पुरुष-महिला नगर सैनिकों की भर्ती होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Nagar Sainik Recruitment 2024

CG Nagar Sainik Recruitment 2024: छत्‍तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रायपुर में लंबे समय बाद नगर सैनिकों की भर्ती की जा रही है। नगर सेना विभाग द्वारा 1715 रिक्त पदों पर महिला छात्रावास और 500 पदों पर सामान्य ड्यूटी के लिए पुरुष-महिला नगर सैनिकों की भर्ती होगी। इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 16 सितम्बर से किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Rojgar Mela 2024: छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला, 500 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ जानें सैलरी भी…

इसमें रायपुर संभाग के लिए महिला छात्रावास के लिए 450 महिला और महिला एवं पुरुष सामान्य ड्यूटी के लिए 200 नगर सैनिकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान नगर सेना माना कैम्प में आयोजित की जाएगी। जो कि 4 अक्टूबर तक आयोजित होगी।

ये प्रमाण-पत्र साथ में लाना अनिवार्य

CG Nagar Sainik Recruitment 2024: जिन कैंडिडेट्स ने नगर सैनिक के लिए आवेदन किया है। वे दक्षता परीक्षण के दौरान जाति, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीयन, एनसीसी सी सर्टिफिकेट, हेवी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस, संभाग स्तरीय या उच्च स्तर के खेलकूद प्रतियोगिता प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे। इन दस्‍तावेजों में से आपके पास जो है, वह ले जाना अनिवार्य है। इस परीक्षा की तैयारी को लेकर कलेक्‍टर और एसपी ने जिस मैदान पर टेस्‍ट होगा, वहां का निरीक्षण किया।