
बड़ी राहत: सरकार के इस योजना से अब आधी से कम कीमत पर मिलेगी दवाइयां, जानें कैसे
रायपुर. आम जनता को सस्ती दर में गुणवत्तापूर्ण दवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना (Shri Dhanwantri Dawa Yojana) शुरू की है। इसके तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में 84 दुकानों का वर्चुअल शुभारंभ किया। इन मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक दवाइयां 50 से 71 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगी।
आने वाले समय में प्रदेश के 169 शहरों में 188 मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ करने की योजना है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति की पहुंच में लाने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है। इसके लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग में 4000 पदों में नई भर्तियां की जा रही हैं।
सस्ती दर पर होम किट और ट्रैवल किट भी
मुख्यमंत्री ने दवाइयों के होम और ट्रैवल किट का लोकार्पण भी किया। दवाइयों के होम किट की कीमत 691 रुपए है, जो इन मेडिकल स्टोर में 290 रुपए तथा ट्रेवल किट जिसकी कीमत 311 रुपए है, वह 130 रुपए में उपलब्ध होगी।
यह रहेगा उपलब्ध
इन मेडिकल स्टोर्स में 251 प्रकार की जेनरिक दवाइयां और 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री होगी। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोर्स में दर्द और ज्वर नाशक, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाई, महिलाओं के मासिक धर्म, गर्भावस्था की दवाई, एलर्जी, आंख, कान, नाक, गला रोग, हृदय रोग, सर्दी-खांसी- बुखार, लोकल एवं जनरल एनेसथेसिया, थायराइड की दवाइयां, एंटीफंगल दवा, विटामिन की गोलियां एवं त्वचा संबंधी रोगों की दवाई उपलब्ध रहेंगी।
यहां-यहां खुली इतनी दुकानें
दुर्ग, जांजगीर-चांपा- 15
धमतरी, कोरबा, रायगढ़- 6
राजनांदगांव- 5
बिलासपुर, कोण्डागांव, सुकमा, बीजापुर- 3
रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, जशपुर-2
महासमुंद, बलौदा बाजार-भाटापारा, गरियाबंद, बेमेतरा, कबीरधाम, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा-1
Updated on:
21 Oct 2021 03:06 pm
Published on:
21 Oct 2021 02:20 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
