22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCL के लिए मुंबई से रायपुर आई थी मॉडल, गाड़ी में ड्राइवर ने की बदसलूकी, आधी रात बीच सड़क में छोड़कर भागा

CCL 2023: ड्राइवर ने अकेली एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। मॉडल ने ड्राइवर को फटकार लगाई तो वो विवाद करने लगा।

less than 1 minute read
Google source verification
file photo

file photo

Celebrity Cricket League 2023: रायपुर में आयोजित सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में बॉलीवुड कलाकारों को चियर करने आई एक एक्ट्रेसेस के साथ ऐसा हादसा हो गया, जिसकी खुद उन्होंने भी कल्पना नहीं की होगी। दरअसल, मॉडल के साथ ड्राइवर ने बुरा बर्ताव किया है। ड्राइवर ने अकेली एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। मॉडल ने ड्राइवर को फटकार लगाई तो वो विवाद करने लगा और एक्ट्रेस को सुनसान सड़क पर उतार दिया। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के शनिवार को हुए मैच के बाद मुंबई से बॉलीवुड सितारों को चियर करने आई एक मॉडल बदसलूकी का शिकार हो गई। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग आयोजन से जुड़ा एक ड्राइवर नवा रायपुर से होटल जा रहा था। मगर बीच रास्ते में ड्राइवर ने अकेली एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। बदसलूकी का विरोध करने पर टैक्सी ड्राइवर उन्हें आधी रात नवा रायपुर की सड़क पर गाडी से उतार कर भाग गया। अकेली मॉडल सड़क पर खड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने CCL आयोजनकर्ताओं को फोन पर इसकी सूचना दी। इसी बीच वहां से गुजर रहे आयोजनकर्ताओं ने वहां पहुंचकर दूसरी गाड़ी से उन्हें होटल छोड़ा।

मॉडल कुछ फिल्मों में भी काम भी कर चुकी है। मुंबई से मॉडल क्रिकेट खेलने वाले बॉलीवुड कलाकारों को चीयर करने रायपुर आई है। इस मामले में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के आयोजकों ने एक लिखित आवेदन तेलीबांधा थाने की पुलिस को दिया है। पुलिस के अनुसार मॉडल से बतमीजी करने वाले ड्राइवर की तलाश की जा रही है।