
पंजाब केसरी भवन में उत्सव, पंजाबी गीत पर थिरके
रायपुर. छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा का पंजाब केसरी भवन लोहड़ी उत्सव के रंग में नजर आया। पारंपरिक रीति-रिवाज, गीत, नृत्य करते हुए समाज के लोगों ने खुशियां मनाई। सभा भवन के सामने लोहड़ी जलाकर तिल, मूंगफली, मक्का दाना अर्पित कर पूजा-अर्चना किए तथा सुख-समृद्धि की कामनाओं का आदान प्रदान किया।
सभा की ओर से लोहड़ी मिलने समारोह रविवार को आयोजित किया गया था, जिसमें वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक विकास उपाध्याय तथा महापौर एजाज ढेबर तथा राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष रांची से गुलशन अजमानी, पार्षद राधेश्याम विभार, हरदीप होरा बंटी, अमितेश भारद्वाज, धनेन्द्र बंजारे, कांता बजाज शामिल हुए। शाम 7 बजे से आरंभ यह कार्यक्रम देर शाम तक चला। अध्यक्ष अरुण लूथरा, महासचिव प्रदीप गुप्ता व प्रवक्ता सतीश भूटानी ने बताया कि पंजाबी समाज के परिजनों ने अग्नि परिक्रमा कर विश्व शांति की कामना कर उत्सव मनाया। इस दौरान समाज की ओर से वरिष्ठों का सम्मान, नवदम्पतियों और नवजात शिशुओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में अनोपचदं तिलोकचंद की तरफ से तंबोला गेम का आयोजन किया गया तथा विजेता को हीरे की अंगूठी उपहार में दी गई। कार्यक्रम का संचालन जवाहर खन्ना और विभूति अरोरा ने किया।
दूल्हा भ_ी वाला की रही धूम
कार्यक्रम के संयोजक युवा विंग के अध्यक्ष विकास विग और उनकी टीम उत्सव में जुटी रही। इस मौके पर सुंदरी मुंदरी हो तेरा कौन विचारा हो, दूल्हा भ_ी वाला हो ... पारंपरिक गीतों पर पंजाबी परिवार खूब नाचे। सभी ने एक दूसरे को लोहड़ी पर्व की बधाई दी।
Published on:
21 Jan 2020 01:25 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
