9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सेंचुरी कॉलोनी: 31 लाख रुपए गाय-चारा जैसे कामों पर खर्च

Raipur News: रायपुर सेंचुरी कॉलोनी में अध्यक्ष पति की मनमानी का नया कारनामा सामने आया है। कांग्रेस नेता राकेश बैस ने बीते ढाई साल में कॉलोनी के खाते से 40 लाख रुपए निकाल लिए।

2 min read
Google source verification
सेंचुरी कॉलोनी: 31 लाख रुपए गाय-चारा जैसे कामों पर खर्च

सेंचुरी कॉलोनी: 31 लाख रुपए गाय-चारा जैसे कामों पर खर्च

Raipur News: रायपुर सेंचुरी कॉलोनी में अध्यक्ष पति की मनमानी का नया कारनामा सामने आया है। कांग्रेस नेता राकेश बैस ने बीते ढाई साल में कॉलोनी के खाते से 40 लाख रुपए निकाल लिए। तकरीबन 9 लाख का भुगतान बिजली बिल चुकाने के लिए किया गया। बाकी 31 लाख रुपए गाय का शेड बनाने, चारा खिलाने और एसी खरीदने जैसे कामों पर खर्च कर दिए गए। जबकि, इन पैसों का इस्तेमाल सड़क, पानी और नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए करना था।

रहवासियों की मानें तो खाते से रकम निकालने में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। नियम के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संचालक, इन दोनों में से किसी 2 व्यक्ति की मौजूदगी में ही कॉलोनी के खाते से रकम निकाली जा सकती है। वह भी तब जब आमसभा या संचालक मंडल की बैठक में इसकी स्वीकृति हो। मिली जानकारी के मुताबिक राकेश ने बिना किसी स्वीकृति के खाते से रकम निकाल ली। ऐसे फर्जीवाड़ा कि बैंक में प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों में केवल अध्यक्ष के ही हस्ताक्षर असली हैं। जबकि, उपाध्यक्ष और संचालक के हस्ताक्षर नकली बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विजन कैमरे से खुद चल सकेगी कार, एनआईटी के टीचर-छात्र का कमाल

9 माह पहले बिठाई जांच, रिपोर्ट नहीं

आर्थिक अनियमितता को लेकर कॉलोनी के सदस्यों ने पिछले साल अप्रैल में फर्म्स एंड सोसाइटी के सब रजिस्ट्रार के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। जुलाई में इसकी जांच के लिए अधिकारी भी नियुक्त किए गए। सोसाइटी के नियमों के मुताबिक 4 महीने में जांच रिपोर्ट आ जानी थी। लेकिन, आज 9 महीने बीतने के बाद भी रिपोर्ट नहीं आई है। पिछले महीने 28 तारीख को रहवासियों ने डीडी नगर थाने में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें: टैक्सी चालक एयरपोर्ट से दुर्ग जाने का वसूल रहे 12 से 1500 रु. किराया

संदेह के दायरे में कई भुगतान

पत्रिका को मिले सेंचुरी कॉलोनी के बैंक स्टेटमेंट से एक और खुलासा हुआ है। वो ये कि बीते दिनों राकेश को जिस ओम नारायण पांडेय के साथ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, उसे भी कॉलोनी के खाते से 6 लाख रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है। इसके अलावा भी कई ऐसे फर्म्स को भुगतान किया गया है जिनका कॉलोनी या कॉलोनी के काम से कोई लेना-देना नहीं है।

जानिए... इन्होंने क्या कहा

सेंचुरी कॉलोनी के बैंक खाते से गलत तरीके से पैसे निकालने की शिकायत मिली थी। अधिकारी से जांच करवा रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट आ जाएगी।

- युवराज चंद्रवंशी, सब रजिस्ट्रार, फर्म्स एंड सोसाइटी

सेंचुरी कॉलोनी के रहवासियों ने बीते दिनों थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में जांच जारी है। जैसे तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई होगी।

- कुमार गौरव, टीआई, डीडी नगर थाना


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग