
CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है। 10वीं और 12वीें की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2500 के ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 2523 केंद्रों में होगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2397 केंद्र बनाए गए हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 5.68 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे।
इसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा 328522 छात्र देंगे। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 240356 परीक्षार्थी बैठेंगे। 10वीं की मुख्य परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च तक चलेगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च को अंतिम पेपर होगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पारी में सुबह 9 से 12.15 बजेे तक चलेंगी। शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि परीक्षा भी 1 मार्च से शुरू होगी और 10 मार्च तक चलेगी।
माशिमं सचिव ने मूल्यांकनकर्ताओं को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी का आशानुरूप परीक्षा परिणाम न आने से मूल्यांकन की गुणवत्त पर प्रश्न चिन्ह लगता है। पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन के अधिक आवेदन संया प्राप्त होने मूल्यांकन के प्रति अविश्वनियता प्रगत होता। इसलिए सभी मूल्यांकन कर्ता गंभीरता से अपने कार्य को संपादित करें। साथ ही परीक्षा पूर्व और पश्चात की तैयारियों के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सबसे अधिक केंद्र रायपुर में बनाए गए हैं। रायपुर में 10वीं की परीक्षा 152 और 12वीं की 149 केंद्रों में होगी। वहीं, बिलासपुर में 10वीं के 131 और 12वीें के 122 केंद्रों में परीक्षा होगी। कांकेर में 10वीं के लिए 130 और 12वीं के लिए 123 केंद्र बनाए गए हैं। बलौदाबाजार में 10वीं के 119 और 12वीं के 113 केंद्र बनाए गए हैं।
बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए माशिमं की ओर से बड़ी बैठक आयोजित की गई, जिसमें सचिव पुष्पा साहू ने परीक्षा केंद्राध्यक्षों, मूल्यांकन कर्ताओं समेत सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक जिले से 2-2 मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन कर परीक्षा केंद्राध्यक्षों और मूल्यांकनकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। विद्यार्थियों को तनाव से मुक्ति के लिए काउंसलर व मनोवैज्ञानिक डॉ. वर्षा वरंडकर ने अनेक टिप्स दिए।
Updated on:
31 Jan 2025 12:36 pm
Published on:
31 Jan 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
