
CG Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने इसके लिए शिक्षा विभाग के अफसरों को पत्र लिखते हुए निर्देशित किया है कि राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले छात्रों को 10 अंक, राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करने वालों को 15 अंक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 20 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, साक्षरता कार्यक्रम के स्वयंसेवक एवं अन्य चयनित गतिविधियों में शामिल छात्रों को भी बोनस अंक का लाभ मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अफसरों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के स्कूलों से पात्र छात्रों की सूची निर्धारित समय तक माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय भेजें, ताकि परीक्षा के दौरान बोनस अंक जोड़ने की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।
राज्य स्तरीय खेलने वाले को 10 अंक।
राष्ट्रीय स्तरीय खेलने वाले को 15 अंक।
अंतरराष्ट्रीय स्तर खेलने वाले को 20 अंक। एनसीसी आरडी परेड वाले को 15 अंक।
एनसीसी मावलंकर शूटिंग 15 अंक। एनसीसी वायु सैनिक कैंप 15 अंक।
एनसीसी नौसेना कैंप 15 अंक।
एनसीसी थल सेना कैंप 15 अंक। एनसीसी डी कैट कैंप 15 अंक।
एनएसएस आरडी परेड 15 अंक।
स्काउट/गाइड राज्यपाल पुरस्कार 10 अंक।
स्काउट/गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार 15 अंक।
उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में शामिल वालों को 10 अंक।
इस योजना के तहत केवल भारतीय ओलंपिक संघ, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, स्कूल गेस फेडरेशन ऑफ इंडिया और अन्य मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रमाणित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र ही पात्र होंगे। इसके अलावा, एनसीसी के आरडी परेड, वायु सैनिक, नौसेना और थल सेना कैंप में भाग लेने वाले कैडेट्स को भी अंक दिए जाएंगे। इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों को खेलों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को सखेल और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बोनस अंक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए बिलासपुर सहित राज्य के सभी स्कूलों से पात्र विद्यार्थियों की सूची 25 मार्च 2025 तक मांगी गई है।
Published on:
24 Feb 2025 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
