1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Board Result: रायपुर और जशपुर के 14-14 छात्रों ने 10वीं बोर्ड के टॉप 10 में बनाई जगह, ये जिला रहा सबसे पीछे

CG Board Result: 10वीं बोर्ड रिजल्ट में टॉप-10 में रायपुर और जशपुर जिला के परिक्षार्थी ही आगे रहे। रायपुर और जशपुर के 14-14 विद्यार्थी टॉप-10 की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे..

2 min read
Google source verification
CG Board Result, CGBSE Board Result 2025

CG Board Result: छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने की ओर से जारी 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में रायपुर के विद्यार्थियों का प्रदर्शन अन्य जिलों की अपेक्षा फीका रहा। सत्र 2024-25 में 10वीं की परीक्षा में रायपुर जिले के मात्र 66.24 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। जबकि, दंतेवाड़ा और जशपुर जिलों का परिणाम शानदार रहा। दंतेवाड़ा मेें 10वीं की परीक्षा में 94.45 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की। हालांकि, दंतेवाड़ा में मात्र 2168 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, जशपुर के 94.22 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।

CG Board Result: बिलासपुर संभाग के जीपीएम जिले का परिणाम सबसे कम

बिलासपुर संभाग के जीपीएम जिला में 10वीं का परिणाम सबसे कम रहा। जीपीएम में मात्र 61.50 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण हुए। बस्तर संभाग के सभी जिलों का परिणाम परिणाम 80 फीसदी से ज्यादा रहा। वहीं, रायपुर संभाग में केवल बलौदाबाजार और गरियाबंद जिले का परिणाम 80 फीसदी से ऊपर क्रमश: 81.69 व 80.70 फीसदी रहा। राजनांदगांव में 68.76 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण रहे। किसी भी जिले का परिणाम शत-प्रतिशत नहीं रहा। ओवरऑल 10वीं की परीक्षा में प्रदेशभर के 323094 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया और 76.53 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें: CG Board Result: बोर्ड परीक्षा में बलौदाबाजार के छात्रों ने मारी बाजी, टॉप-10 में बनाई जगह, यहां देखें सूची

टॉप-10 में जशपुर व रायपुर के छात्र आगे

रायपुर जिला का परिणाम भले ही 66.24 फीसदी आया हो, लेकिन टॉप-10 में रायपुर और जशपुर जिला के परिक्षार्थी ही आगे रहे। रायपुर और जशपुर के 14-14 विद्यार्थी टॉप-10 की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे। 10वीं में विभिन्न जिलों के 85 छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इसमें कांकेर के 6, बलौदाबाजार के 3, बालोद के 5, रायगढ़ के 4, बेमेतरा के 4, कबीरधाम के 3, सक्ती के 6, धमतरी के 2, दुर्ग के 5, महासमुंद के 2, सुकमा के 1, बिलासपुर के 2, जांजगीर के 3, कोरबा के 3, मुंगेली के 2, दंतेवाड़ा के 1, सरगुजाके 3, नारायपुर के 1, एमसीबी के 1 परीक्षार्थी का नाम टॉप-10 की सूची में शामिल है।

प्रमुख जिलों का ऐसा रहा परिणाम

रायपुर- 27633 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-27605

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 9917

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 7473

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 897

कुल उत्तीर्ण 18288

उत्तीर्ण का प्रतिशत 66.24

बिलासपुर- 22458 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-22377

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 8098

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 7956

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 863

कुल उत्तीर्ण 16918

उत्तीर्ण का प्रतिशत 75.60

राजनांदगांव- 12249 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-12172

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 3908

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 3910

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 551

कुल उत्तीर्ण 8370

उत्तीर्ण का प्रतिशत 68.76

दुर्ग- 16742 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-16683

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 6821

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 4647

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 467

कुल उत्तीर्ण 11935

उत्तीर्ण का प्रतिशत 71.53

ब्रस्तर- 8544 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-8499

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 3677

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 3545

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 237

कुल उत्तीर्ण 7549

उत्तीर्ण का प्रतिशत 88.82

सरगुजा- 9258 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-9192

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 4366

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 3452

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 233

कुल उत्तीर्ण 8051

उत्तीर्ण का प्रतिशत 87.58

रायगढ़- 12363 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-12213

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 5060

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 4061

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 483

कुल उत्तीर्ण 9604

उत्तीर्ण का प्रतिशत 78.63

जशपुर- 10817 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-10732

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 7024

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 2982

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 106

कुल उत्तीर्ण 10112

उत्तीर्ण का प्रतिशत 94.22

कोरबा- 12973 छात्र शामिल, परिणाम घोषित-12922

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 4702

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण 4501

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण 423

कुल उत्तीर्ण 9626

उत्तीर्ण का प्रतिशत 74.49