31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Coal Scam: कोयला घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कारोबारी सूर्यकांत समेत कई आरोपियों की 49.73 करोड़ की संपत्ति जब्त

CG Coal Scam: राजनेताओं तथा अफसरों की मिलीभगत से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए 25 रुपए प्रतिटन की अवैध वसूली जुलाई 2020 से जून 2022 के बीच की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Coal Scam: कोयला घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कारोबारी सूर्यकांत समेत कई आरोपियों की 49.73 करोड़ की संपत्ति जब्त

CG Coal Scam: ईडी के रायपुर जोनल कार्यालय द्वारा कोयला घोटाले में जेल भेजे गए कारोबारी सूर्यकांत सहित अन्य लोगों की 49.73 करोड़ रुपए की 100 से अधिक चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया गया है। इसमें बैंक खाते में जमा रकम, नकद राशि, वाहन, ज्वेलरी और प्राॅपर्टी शामिल है। ईडी ने प्रेस रिलीज जारी कर उक्त सभी संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत 30 जनवरी को अटैच करना बताया है।

CG Coal Scam: चुनाव में खर्च किए गए करोड़ों रुपए

ईडी द्वारा जारी बयान के मुताबिक कारोबारी, राजनेताओं तथा अफसरों की मिलीभगत से कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए 25 रुपए प्रतिटन की अवैध वसूली जुलाई 2020 से जून 2022 के बीच की गई। इस अवधि में करीब 540 करोड़ रुपए ट्रांसपोर्टरों से वसूला किया गया था। उक्त रकम अफसरों और राजनेताओं को रिश्वत देने, प्राॅपर्टी एवं सामान खरीदने के साथ ही चुनाव में खर्च के लिए किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Coal Scam: 500 करोड़ के कोयला घोटाले के 4 आरोपियों का होगा Narco Test, 16 को ईओडब्ल्यू के आवेदन पर सुनवाई..

11 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल

CG Coal Scam: ईडी अब तक कोयला घोटाले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद स्पेशल कोर्ट में तीन चालान पेश कर चुकी है। वहीं इस घोटाले में मिली शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संदेह के दायरे में आने वाले 26 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसकी जांच करने समंस जारी कर पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है।