31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Job Alert: रोजगार की मांग पर मिला थप्पड़, जमकर हुआ बवाल

Job Alert in CG: रोजगार मांगने पर कुसमुंडा खदान में भू- विस्थापित और ठेका कंपनी के बीच बवाल हो गया। थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे दोनों पक्ष फिर से टकरा गए। दोनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। हाथापाई और गाली गलौच तक हुई।

2 min read
Google source verification
korba_2.jpg

CG News: रोजगार मांगने पर कुसमुंडा खदान में भू- विस्थापित और ठेका कंपनी के बीच बवाल हो गया। थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे दोनों पक्ष फिर से टकरा गए। दोनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। हाथापाई और गाली गलौच तक हुई।

एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में ठेका कंपनी एमपीटी (मां पार्वती ट्रांसपोर्ट) कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम करती है। इसमें रोजगार मांगने के लिए ग्राम सोनपुरी, पाली पड़निया और जटराज के लोग खदान के भीतर पहुंचे। मांग को लेकर ठेका कंपनी की गाड़ियों को रोक दिया। क्रेसर से रेलवे साइडिंग तक कोयला परिवहन बंद हो गया। इसकी सूचना पर कुसमुंडा के महाप्रबंधक माइनिंग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भू- विस्थापितों से काम नहीं रोकने के लिए कहा। ठेका कंपनी से बातचीत करने की सलाह दिया।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh crime cases: जवान लड़के की अर्धनग्न हाल में मिली लाश, गर्लफ्रेंड के परिवार पर लगे गंभीर आरोप, इलाके में दहशत

तब भू- विस्थापितों ने मौके पर ठेका कंपनी के प्रबंधक को बुलाने की मांग किया। प्रबंधन से जुड़ा एक व्यक्ति मौके पर पहुंचा। उसने भू- विस्थापितों से ऊंची आवाज में बात कर दिया। यह भू- विस्थापितों को नागवार गुजरी। खदान से प्रभावित गांव के लोगों ने प्रबंधक पर सख्ती बरता। हाथापाई हुई। इसकी जानकारी होने पर ठेका कंपनी के कर्मचारी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए। दोनों के बीच हंगामा और नोंकझोंक हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर कार्रवाई के लिए थाने ले आई।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: कड़ाके की ठंड में ठिठुरेगा छत्तीसगढ़, इतने तक गिरा पारा.. मौसम विभाग ने जताई ये आशंका

दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के भीतर घुस गए। भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई कि दोनों के बीच थाने के भीतर टकराव हुआ। ट्रांसपोर्ट कंपनी के समर्थकों ने एक भू- विस्थापित को थप्पड़ जड़ दिया। इससे थाने के भीतर बवाल हो गया। दोनों ने थाने में हंगामा और गाली गलौच किया। देर शाम तक थाने में हंगामा जारी था। इसे शांत कराने के लिए दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया मौके पर पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। इसपर जांच की जा रही है।