scriptCG Election 2023 : 90 सीटों में 76.31% पड़े वोट, निर्वाचन आयोग ने जारी किया फाइनल आंकड़ा | Patrika News
रायपुर

CG Election 2023 : 90 सीटों में 76.31% पड़े वोट, निर्वाचन आयोग ने जारी किया फाइनल आंकड़ा

CG Election 2023 : इस बार 76.31 प्रतिशत वोट पड़े है, जबकि पिछली बार 76.60 प्रतिशत मतदान हुआ था..

रायपुरNov 18, 2023 / 07:08 pm

चंदू निर्मलकर

cg_election_percent.jpg
cg election 2023 : छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने वोटिंग प्रतिशत का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। 2018 के मुकाबले इस बार वोटिंग प्रतिशत में गिरावट हुई है। हालांकि यह गिरावट ज्यादा नहीं है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि इस बार 76.31 प्रतिशत वोट पड़े है, जबकि पिछली बार 76.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार सबसे ज्यादा वोट धमतरी जिले के कुरुद विधानसभा में पड़ा, वहीं सबसे कम मतदान बीजापुर में हुआ।
यह भी पढ़ें

CG Second Phase Voting: अविभाजित कोरिया जिले की 3 सीटों पर 78 प्रतिशत हुई वोटिंग, सबसे ज्यादा भरतपुर-सोनहत में मतदान



2023 विधानसभा चुनाव में पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 76.45 और महिलाओं का 76.17 प्रतिशत तक गया। जबकि 2018 में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 76.86 और महिलाओं का 76.34 प्रतिशत रहा। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर प्रदेश की जनता ने किस प्रत्याशी पर मुहर लगाया है। 3 दिसंबर को ईवीएम को ताला खुलेगा और हार जीत के परिणाम सामने आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें

बड़ी लापरवाही.. शराब के नशे में धुत पीठासीन अधिकारी कर रहा था चुनाव ड्यूटी, मामले में कलेक्टर ने की ये कार्रवाई

पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग
छत्तीसगढ़ में दो चरण में हुए मतदान को लेकर युवा और बुजुर्गो में जबरदस्त उत्साह रहा है। पहले चरण में जहां नक्सल प्रभावित जिलों में हुए मतदान में बंपर वोटिंग हुई। 20 विधानसभा सीटों में 78 फीसदी वोट पड़े। वहीं दूसरे चरण में यह प्रतिशत बढ़ने के बजाए गिर गया। 70 सीटों में हुए वोटिंग का प्रतिशत 75.88 रहा। सभी 90 सीटों में पुरुषों के 76.45 फीसदी तो महिलाओं के 76.17 फीसदी वोट पड़े। सबसे कम मतदान 48.37 बीजापुर में और सबसे ज्यादा मतदान कुरुद में 90.17 फीसदी मतदान हुआ। वहीं 90 सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या 1181 है।
यह भी पढ़ें

CG Tourism : आइए कभी बस्तर… 20 खास प्रजातियों से बना तितली जोन, खूबसूरती ऐसी कि एकटक देखता रह जाए इंसान



2018 में कितने फीसदी पड़े थे कुल वोट
पुरुष – 76.86
महिला – 76.34
कुल – 76.60

2023 में इतने फीसदी पड़े कुल वोट
पुरुष – 76.45
महिला – 76.17
कुल वोट – 76.31

Hindi News/ Raipur / CG Election 2023 : 90 सीटों में 76.31% पड़े वोट, निर्वाचन आयोग ने जारी किया फाइनल आंकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो