26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : 8 केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ में भरेंगे चुनावी हुंकार, BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारक की सूची

CG Election 2023 : इस बीच आज बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी।

2 min read
Google source verification
bjp_flag.jpg

रायपुर। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस जी तोड़ मेहनत कर रही है। नामों के एलान के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। इस बीच आज बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी।

यह भी पढ़ें : चुनावी बिसात.. बीजेपी के गढ़ को भेदने कांग्रेस ने महंत रामसुंदर को उतारा मैदान में, रोचक होगा मुकाबला

CG Election 2023 : चुनाव अभियान में कही कमी न हो जाए इसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने 8 केंद्रीय मंत्रियों को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत आठ केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इनके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा भी है। प्रदेश से गुरू बालदास समेत 11 नेताओं के नाम हैं। दस सांसदों में चार लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : फूलरथ का फंसा पहिया, आधे घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला

CG Election 2023 : बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग 7 नवंबर को और दूसरे चरण में 70 सीटों में मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इधर बीजेपी ने 90 में से 86 और कांग्रेस ने 83 सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है।


यह भी पढ़ें : प्रदेश में पहले चरण के लिए आज चौथे दिन 64 नामांकन पत्र दाखिल