10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG election 2023: कांग्रेस की 60 सीटों पर दिल्ली में मंथन आज, सूची जल्द

CG Election News: कांग्रेस की बची 60 सीटों में प्रत्याशियों का इंतजार एक-दो दिन में समाप्त हो जाएगा। इसके संकेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिए हैं।

2 min read
Google source verification
CG election 2023: Churning on 60 Congress seats in Delhi today

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज

रायपुर। CG News: कांग्रेस की बची 60 सीटों में प्रत्याशियों का इंतजार एक-दो दिन में समाप्त हो जाएगा। इसके संकेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिए हैं। इसके लिए मंगलवार को दिल्ली में सब कमेटी की अहम बैठक होगी। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल होंगे। बैठक में सभी 60 नामों पर मंथन होगा। इसके बाद टिकट की घोषणा आलाकमान करेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बहुत जल्द ही दूसरी लिस्ट आ जाएगी।

हम भी चाहते हैं कि जल्द प्रक्रिया खत्म हो

दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा, हम भी चाहते हैं कि टिकट वितरण की प्रक्रिया जल्द समाप्त हो जाए, ताकि हम लोग भी फ्री हो जाए और प्रदेश व क्षेत्र के लिए काम करें। उन्होंने कहा, मंगलवार को दिल्ली में बैठक होगी। हम चाहते हैं कि सभी सीटों के नाम फाइनल हो जाए। इसके बाद टिकट जारी करने का काम आलाकमान का होगा। हम टिकट जल्द जारी करने के लिए निवेदन भी करेंगे। उन्होंने कहा, बैठक के बाद संभावना है कि एक-दो दिन में सूची आ जाए। उन्होंने कहा, एक साथ सभी उम्मीदवारों के नाम आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे का ऑफ सीजन खत्म, रायपुर-सिकंदराबाद डोंगरगढ़ में रुकेगी, लेकिन गेवरारोड ट्रेन का नहीं किया विस्तार

भितरघात को रोकने भी बनी रणनीति

प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा, भितरघात को रोकने के लिए अलग से रणनीति बनाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मैं और वरिष्ठ नेता सभी लोगों से लगातार सपंर्क में है। नाराजगी थोड़ी बहुत रहती है, लेकिन हमारा मकसद है कि सभी एकजुटता के साथ काम करें और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएं। उन्होंने कहा, सरकार बनने पर जो अच्छा काम करेगा, उन्हें कही ना कही एडजस्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: तहसीलदार और पटवारी का खेल, गलत रिपोर्ट लगाकर सरकारी जमीन के कब्जे का मामला कर दिया खारिज

नफरत फैलाने का काम कर रही भाजपा

बैज ने कहा, भाजपा छत्तीसगढ़ में आकर नफरत फैलाने का काम कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पांच साल तक छत्तीसगढ़ की योजनाओं का अटकाने का काम किया। अब चुनाव आया तो झूठ और जहर उगलने का काम कर रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ की जनता को फर्क नहीं पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी। सांप्रदायिक दंगे को लेकर उन्होंने कहा, मणिपुर और हरियाणा में क्या हो रहा है, उसे पूरा देश देख रहा है। दोनों जगह भाजपा की सरकार है। शाह से मणिपुर और हरियाणा नहीं संभल रहा है और वो छत्तीसगढ़ की बात करते हैं।

भाजपा को दी चुनौती

बैज ने कहा, भाजपा छत्तीसगढ़ का माहौल और संस्कृति बिगड़ने का काम कर रही है। इसके अलावा इनके पास कोई मद्दा नहीं है। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है कि वो विकास, युवा, किसान और छत्तीसगढि़यांवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाएं। शाह के बयान पर कहा, कि वो पहले रमन और उनके मंत्रियों को उलटा लटका लें, फिर दूसरों के बारे में सोचे।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : बाहरी प्रत्याशी का विरोध, मलपुरी में गिरीश देवांगन वापस जाओ के नारे लगे


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग