25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की COVID रिपोर्ट नेगेटिव, 2 जनवरी तक होम आइसोलेशन में रहेंगे

- विधायक के कोरोना पॉजिटिव का विधानसभा पर नजर नहीं होगा असर - विधानसभा में कोरोना प्रोटोकाल के तहत ही विधायकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
CG Legislative Speaker Charan Das Mahant's COVID report negative

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की रिपोर्ट नेगेटिव, 2 जनवरी तक होम आइसोलेशन में रहेंगे

रायपुर. बीते दिनों संक्रमित पाए गए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (CG Legislative Speaker Charan Das Mahant) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। मगर, वे 2 जनवरी तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।

विधानसभा सत्र पर असर नहीं
विधायक अग्रवाल के कोरोना पॉजिटिव का असर विधानसभा में नजर नहीं आएगा। 28 दिसम्बर को विधानसभा में कोरोना प्रोटोकाल के तहत ही विधायकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।

विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने कहा है कि विधायक के संक्रमित होने से विधानसभा की कार्यवाही प्रभावित नहीं होगी। कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। विधायकों की अलग से कोरोना जांच नहीं होगी। लक्षणों की जांच और सावधानियां पूर्व की तरह ही बरती जाएगी।

क्या कहता है नियम
पहला- सैंपल देने के बाद रिपोर्ट आने तक संदिग्ध को होम आइसोलेशन में रहना है। ताकि वह पॉजिटिव हो तो उससे किसी को संक्रमण न लगे।

दूसरा- संक्रमित व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट वाले को क्वारंटाइन में रहना है। 5 दिन के अंदर अगर उनमें लक्षण दिखाई देते हैं तो कोरोना टेस्ट अनिवार्य है।

तीसरा- महामारी अधिनियम 2020 की धाराओं में इन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई प्रावधान है। जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई का अधिकार है।