
रायपुर. छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया (Chhattisgarh Minister Shiv Dahariya) और उनकी बेटी 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगी। दरअसल, मंत्री की बेटी लंदन से लौटने के बाद पिता के साथ ही रायपुर आई हैं।
गौरतलब है कि डॉ. डहरिया राज्यसभा सांसद के.टी.एस. तुलसी का सर्टिफिकेट छोड़ने दिल्ली गए थे। वहीं दिल्ली में उनकी बेटी के विदेश से लौटने के बाद वे उसके साथ में रायपुर लौटे हैं। मंत्री डॉ डहरिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी
उनकी बेटी का दिल्ली और रायपुर में थर्मल स्क्रिनिंग किया गया है, जिसमें किसी भी प्रकार के लक्षण परिलक्षित नहीं हुए है फिर भी सावधानी रखते हुए मंत्री डॉ. डहरिया अपनी बेटी के साथ सेल्फ क्वेरेंटाईन पर चले गए हैं।
कोरोना पॉज़िटिव युवती ने छत्तीसगढ़ को खतरे में डाला
लंदन से लौटी रायपुर की समता कॉलोनी निवासी युवती में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि ने समूचे सरकारी तंत्र को हिलाकर रख दिया है। युवती 15 मार्च को रायपुर पहुंची। उसने खुद के विदेश से आने की जानकारी छिपाए रखी, जो एक अपराध है।
वह 18 मार्च की रात 10 बजे तक (वायरस की पुष्टि होने तक) अपने घर पर रही। घर पर माता-पिता के साथ ही 75 साल के दादाजी, जो डायलिसिस पर हैं, भी मौजूद रहे। माता-पिता को 19 मार्च को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, मगर वे सैंपल देने को तैयार नहीं थे। सख्ती के बाद आख़िरकार वे राज़ी हुए अभी दादा के सैंपल नहीं लिए गए हैं, उन्हें भी निगरानी में रखा गया है।
Updated on:
21 Mar 2020 11:48 am
Published on:
21 Mar 2020 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
