27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पंचायत अध्यक्ष के बेटे समेत 4 पर चाकू से हमला, 5 गिरफ्तार…

CG News: पंचायत अध्यक्ष के बेटे पर धारदार चाकू से हमला किया गया। जिसमें पुलिस ने हमला करने वाले 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: बीते सोमवार कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास गार्डन में दो गुटों के बीच चाकूबाजी में चार लोग घायल हो गए। इस घटना में दो की हालत गंभीर थी। उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। इस घटना में शामिल एक युवक हिमांशु साहू है। वे नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे हैं। इस लड़ाई में उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। इधर, नगर में घटना को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।

अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी

आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर इसे राजनीतिक षडयंत्र से भी जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, घटना की सूचना पर कसडोल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन अपचारी बालक हैं। आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हिमांचल साहू व अन्य ने अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

धारदार चाकू से हमला किया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि सभी ने मिलकर हिमांशु साहू पर चाकू से हमला किया। मामले में मंगलवार को तीन नाबालिकों को बाल संप्रेक्षण गृह महासमुंद भेजा। दो युवकों को जिला जेल में दाखिल किया।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: नशेड़ी ने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

चाकूबाजी की घटना निंदनीय: विधायक

CG News: बात-बात पर चाकू चलने से फैला डर: नगर में हुई इस घटना ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। चाकूबाजी की घटनाएं आम होती जा रही हैं। अब नाबालिक भी चाकू लेकर घूमने लगे हैं। छपरी कहे जाने वाले लड़कों के बाल नहीं, चाकूओं में भी वैराइटी दिख जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि इल्लीगल तरीके से आर्म्स बेचने और खरीदने वालों पर पुलिस आखिर सख्ती क्यों नहीं कर पा रही?

कसडोल, विधायक संदीप साहू: चाकूबाजी की घटना निंदनीय है। कसडोल पुलिस को सख्ती से जांच करनी चाहिए। जो भी दोषी हो, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। पुलिस को उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

उपनिरीक्षक, सुखेंद्र नायक: घटना के तुरंत बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें तीन नाबालिग हैं। दो अन्य आरोपियों को जेल भेजा है। विस्तृत जांच अभी जारी है।