22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोबी समाज में हुआ आदर्श विवाह, पांच जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

कोटा में हुआ धोबी समाज का राज्य स्तरीय रजक महोत्सव

less than 1 minute read
Google source verification
धोबी समाज में हुआ आदर्श विवाह, पांच जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

धोबी समाज में हुआ आदर्श विवाह, पांच जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ धोबी समाज रजक महोत्सव कोटा में संपन्न हुआ। जिसमें समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर व युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल रजक बेमेतरा, युवा प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र निर्मलकर साजा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर पांच बालिग जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और 32 विवाह योग्य बेटी और 53 बेटों ने परिचय दिया। जिसमें अभिभावकों के साथ रहने के फलस्वरूप पांच रिश्ते भी तय हो गए और कई लोगों के बीच में रिश्ते तय होने की चर्चा होने लगी।
प्रदेश स्तरीय महोत्सव के आयोजन में विवाह के लिए तेल, मायन, बरात परघणी, समधी भेंट, भांवर, टिकावन पंडित के द्वारा मंत्रोच्चार, शाखोचार व आशीर्वाद समारोह एक ही मंच पर हुआ। वर-वधु को आशीर्वाद स्वरूप आए हुए अतिथियों व समाजजनों ने टिकावन के रूप में यथाशक्ति नकद राशि और उपहार भेंट किए।
प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने कहा कि धोबी समाज भी अब अन्य विकसित समाज की श्रेणी में आने लगा है। आदर्श विवाह करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने समाज के केंद्रीय अध्यक्ष, सभापति की मांग पर कोटा और बहेसर में समाज के भवन के लिए दस लाख रुपए कोई भी राज्यसभा सांसद से दिलवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाज में अब जिला पंचायत सदस्य भी होने लगे हैं। अब वह दिन दूर नहीं इस समाज से विधायक, सांसद और मंत्री भी होंगे। क्योंकि समाज तेजी से आगे बढ़ रहा है और प्रदेश नेतृत्व मजबूती से जागृति का संचार कर रहा है।