script13 दुकानदारों से 10800 रुपए जुर्माना वसूले गए | cg news | Patrika News
रायपुर

13 दुकानदारों से 10800 रुपए जुर्माना वसूले गए

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर दी गई समझाइश

रायपुरMay 08, 2021 / 03:24 pm

Gulal Verma

13 दुकानदारों से 10800 रुपए जुर्माना वसूले गए

13 दुकानदारों से 10800 रुपए जुर्माना वसूले गए

भाटापारा। शुक्रवार को भी नगर पालिका परिषद भाटापारा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी के नेतृत्व में दुकान खोल कर व्यापार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें 13 दुकानदारों के खिलाफ पालिका ने कार्रवाई करते हुए उनसे 10800 रुपए जुर्माने के बतौर वसूल किया और दुकानदारों को इस बात की समझाइश दी गई थी, लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन व एसडीएम इंदिरा देवहारी के निर्देश पर गुरुवार को भी कार्रवाई की गई थी और शुक्रवार को भी अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। उन्होंने दुकानदारों से अनुरोध किया है कि जिन लोगों को लॉकडाउन में दुकान खोल कर व्यापार करने की अनुमति मिली है, वही लोग दुकान खोलकर अपने व्यापार करें। बाकी लोग दुकान ना खोलें, अन्यथा पालिका प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। तिवारी ने नगर के समस्त लोगों से जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइनओं का पालन करने का अनुरोध किया है। इसमें प्रमुख रूप से तीन दुकानदारों से ही 7000 रुपए के जुर्माने की राशि वसूल की गई। शेष 10 दुकानदारों से 3800 रुपए की जुर्माने की राशि वसूल की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा कि कार्रवाई अभी निरंतर चलेगी।

Home / Raipur / 13 दुकानदारों से 10800 रुपए जुर्माना वसूले गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो