16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में अब मोतियाबिंद की सर्जरी, 2025 तक प्रदेश को मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त बनाने की तैयारी

CG News: राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के तहत देश को मोतियाबिंद मुक्त बनाने अभियान चलाया जा रहा है। कबीरधाम देश का पहला जिला है जहां मोतियाबिंद से दृष्टिहीन हुए सभी लोगों के आंखों की रोशनी लौटाई जा चुकी है। नवंबर महीने में राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान की समीक्षा बैठक में केंद्र सरकार के अफसरों ने इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ की सराहना भी की थी।

2 min read
Google source verification
.

CG News: छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में अब मोतियाबिंद की सर्जरी, 2025 तक प्रदेश को मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त बनाने की तैयारी

CG News: मोतियाबिंद से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ पूरी तरह तैयार है। अब प्रदेश के 26 जिला चिकित्सालयों और 2 मेडिकल कॉलेज को मिलाकर 28 जिलों में इस जटिल बीमारी की सर्जरी हो सकेगी। गुरुवार को ही सुकमा जिला चिकित्सालय में इसकी शुरुआत की गई।, इससे 3 दिन पहले राजनांदगांव और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लोगों को भी मोतियाबिंद सर्जरी की सुविधा मिली है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य बन गया है जहां सभी जिला चिकित्सालयों में लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो सकेगा। केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश का हेल्थ डिपार्टमेंट समूचे राज्य को इस गंभीर बीमारी से मुक्त कराने की दिशा में काम कर रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में मोतियाबिंद की सर्जरी का इंतजाम करने की कवायद चल रही थी, जो अब जाकर पूरी हो गई है। सुकमा के लिए ये पहल अधिक फायदेमंद साबित होगी क्योंकि दूर-दराज का इलाका होने की वजह से यहां के लोग ऑपरेशन करवाने के लिए अन्य जिलों या राजधानी पर निर्भर थे। अब लक्ष्य है प्रदेश को मोतियाबिंद से मुक्त कराने का। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में सर्जरी की सुविधा इसे हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगा।

2025 तक होंगे 5 लाख ऑपरेशन: राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा बताते हैं कि राज्य सरकार ने 2025 तक छत्तीसगढ़ को मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए प्रदेशभर में मोतियाबिंद पीड़ित चार लाख लोगों को चिन्हित किया गया है। सभी जिलों में मोतियाबिंद पीड़ितों के तेजी से ऑपरेशन किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दृष्टिदोष रोगियों की सूची तैयार कर रहे हैं। इसी आधा पर रोगियों की पुष्टि कर सर्जरी की जा रही है।

मार्च तक 1.25 लाख लोगों की सर्जरी का लक्ष्य, 70% पूरा
राज्य सरकार ने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच प्रदेश में 1.25 लाख लोगों की मोतियाबिंद की सर्जरी का लक्ष्य रखा था। स्वास्थ्य विभाग इस लक्ष्य को हासिल करने की ओर है। अब तक 87,569 लोगों की सफल सर्जरी की जा चुकी है। यह टारगेट के 70 फीसदी के करीब है। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में सर्जरी की सुविधा होने से उम्मीद जताई जा रही है कि 2 महीने में छत्तीसगढ़ अपना लक्ष्य हासिल कर लेगा।